1. रहें सावधान : OMICRON वेर ...

रहें सावधान : OMICRON वेरिएंट से ब्रिटेन में पहली मौत का मामला सामने आया

All age groups

Prasoon Pankaj

2.9M बार देखा गया

3 years ago

रहें सावधान : OMICRON वेरिएंट से ब्रिटेन में पहली मौत का मामला सामने आया
कोरोना वायरस

दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अलग अलग देशों में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अब तक इस वेरिएंट की चपेट में आने से किसी की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है। मीडिया में चल रहे खबरों की माने तो ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पहले मरीज की ब्रिटेन में मौत (First Omicron Death:)हो गई है। 

हम आपको बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की ब्रिटेन में मौत हो गई है। ओमिक्रोन वेरिएंट से मौत का ये पहला मामला है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इस बात की पुष्टि की है। दक्षिण अफ्रीका के बाद ब्रिटेन में भी ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से बढ़ता जा रहा है। 13 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 1500 से ज्यादा लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं। सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था। इसे तो आप जरूर पढ़ लें:- कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन के लक्षण व क्या सावधानियां बरतें

More Similar Blogs

    एहतियात के तौर पर और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके के बूस्टर डोज दिए जाएंगे और अब इसके लिए ब्रिटेन में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू किए जा चुके हैं। अस्पतालों में भी ओमिक्रोन संक्रमितों को भर्ती करने के मामले में बढोत्तरी देखी जा रही है। 

    इंग्लैंड में एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि जनवरी में ब्रिटेन ओमिक्रोन के चलते पैदा हुए एक बड़ी लहर का सामना कर सकता है। इंग्लैंड के अस्पतालों को भी इस तरह के हालात से निपटने के लिए एलर्ट कर दिया गया है। अपने देश में भी अब तक तकरीबन 35 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ओमिक्रोन के खतरे से निपटने की व्यापक तैयारी की जा रही है और आने वाले दिनों में अगर आवश्यकता पड़ी तो कई तरह की पाबंदिया लगाए जा सकते हैं।

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    When is a Child ready for a Pet?

    When is a Child ready for a Pet?


    All age groups
    |
    2.2M बार देखा गया
    Celebrating Independence at 65

    Celebrating Independence at 65


    All age groups
    |
    11.4M बार देखा गया