रहें सावधान : OMICRON वेर ...
दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अलग अलग देशों में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अब तक इस वेरिएंट की चपेट में आने से किसी की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है। मीडिया में चल रहे खबरों की माने तो ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पहले मरीज की ब्रिटेन में मौत (First Omicron Death:)हो गई है।
हम आपको बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की ब्रिटेन में मौत हो गई है। ओमिक्रोन वेरिएंट से मौत का ये पहला मामला है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इस बात की पुष्टि की है। दक्षिण अफ्रीका के बाद ब्रिटेन में भी ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से बढ़ता जा रहा है। 13 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 1500 से ज्यादा लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं। सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था। इसे तो आप जरूर पढ़ लें:- कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन के लक्षण व क्या सावधानियां बरतें
एहतियात के तौर पर और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके के बूस्टर डोज दिए जाएंगे और अब इसके लिए ब्रिटेन में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू किए जा चुके हैं। अस्पतालों में भी ओमिक्रोन संक्रमितों को भर्ती करने के मामले में बढोत्तरी देखी जा रही है।
इंग्लैंड में एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि जनवरी में ब्रिटेन ओमिक्रोन के चलते पैदा हुए एक बड़ी लहर का सामना कर सकता है। इंग्लैंड के अस्पतालों को भी इस तरह के हालात से निपटने के लिए एलर्ट कर दिया गया है। अपने देश में भी अब तक तकरीबन 35 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ओमिक्रोन के खतरे से निपटने की व्यापक तैयारी की जा रही है और आने वाले दिनों में अगर आवश्यकता पड़ी तो कई तरह की पाबंदिया लगाए जा सकते हैं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)