बच्चे को प्रकृति से परिचय ...
आप दिल्ली में हैं और अपने परिवार एवं बच्चे के साथ वीकेंड में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए मैं आपको एक विकल्प के बारे में बताना चाहूंगा। दिल्ली के वसंत कुंज और मेहरौली से सटा हुआ है संजय वन। संजय वन कई एकड़ में फैला हुआ है और हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। संजय वन में कुल चार तालाब भी मौजूद हैं। संजय वन में एक तालाब पर तैरता हुआ बगीचा मौजूद है। इस वन क्षेत्र में आपको अनेक दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधे देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में एक बगीचा औषधीय वृक्षों के लिए भी बनाया गया है। इस वन क्षेत्र में आप अपने बच्चे को पेड़ पौधों से परिचय करा सकते हैं। इसके अलावा इस वन क्षेत्र में पक्षियों के लिए भी अभयारण्य हैं जहां आप आसानी से मोर, हंस बत्तख जैसे पक्षियों को देख सकते हैं। सुबह का समय संजय वन में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ है। आप यहां जाएं तो साथ में पीने का पानी और हल्का फुल्का स्नैक्स भी साथ में अवश्य रख लें। संजय वन पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास, मालवीय नगर और मुनीरका है। संजय वन जाएं और अपना अनुभव कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)