1. पारिवारिक मूल्यों की मिसा ...

पारिवारिक मूल्यों की मिसाल साबित हुआ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान

All age groups

Prasoon Pankaj

1.4M बार देखा गया

1 years ago

पारिवारिक मूल्यों की मिसाल साबित हुआ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान
खेल
Story behind it
ऑनलाइन शिक्षा

World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा उत्सव होता है World Cup का आयोजन। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस बात पर टिकी होती है कि उनके देश की टीम में किन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्थान मिल पाता है। न्यूजीलैंड की क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए जबसे टीम का ऐलान कर दिया है, दुनियाभर में उनकी खूब प्रशंसा की जा रही है। आमतौर पर हम लोग देखते आए हैं कि क्रिकेट टीम का ऐलान सलेक्टर्स करते हैं और इसकी ब्रांडिंग बड़े पैमाने पर की जाती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करने का रिवाज रहा है लेकिन न्यूजीलैंड की क्रिकेट बोर्ड ने मानो इतिहास रच दिया है। ना तो सलेक्टर्स और ना ही मीडिया कैमरों की चकाचौंध। एक वीडियो आपने भी देखा होगा जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान इस बार क्रिकेटर्स की फैमिली ने किया। जी हां…3 पीढ़ियों ने मिलकर अपने देश की वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम का ऐलान किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि छोटे बच्चे भी हैं, क्रिकेटर्स की पत्नी या मंगेतर भी हैं और हां, इस वीडियो में आपको दादीजी भी नजर आएंगे जो गर्व से बता रही हैं कि उनके पोते को भी न्यूजीलैंड की तरफ से इस बार वर्ल्ड कप क्रिकेट टुर्नामेंट में खेलने का अवसर मिल सकेगा।

  •  World Cup 2023 Team Announce in Unique Style: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने अनोखे तरीके से अपनी टीम का ऐलान करके सबको चौंका दिया है।

  • आपको बता दें की न्यूजीलैंड की टीम पिछले बार यानि साल 2019 में वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर के बाद भी टाई रहने की स्थिति में बाउंड्री की गिनती पर इंग्लैंड की टीम से हार गई थी, इसे न्यूजीलैंड के लिए दुर्भाग्य ही मान जा सकता है।

  • इस बार न्यूजीलैंड की टीम दोगुने जोश के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है और जिस तरीके से बिल्कुल खास अंदाज में उन्होने अपनी टीम का ऐलान किया है इसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने पारिवारिक मूल्यों की कद्र करते हुए बताया है कि अगर आप किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं तो उसके पीछे आपके परिवार की मेहनत भी छुपी होती है। परिवार के सदस्यों की दुआ और कठिन संघर्ष के दम पर ही कोई व्यक्ति सफलता हासिल कर सकता है।

  • सबसे बड़ी बात ये कि छोटे बच्चों के लिए भी ये एहसास काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। बच्चों के मन में भी ये भावना प्रबल हो रही है कि एक बड़ी प्रक्रिया में उनके हिस्से में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • अपने देश में भी आपने कई अवसरों पर नोटिस किया होगा कि कई बार हम किसी दुकान या प्रतिष्ठान, कुछ अन्य समारोह में भी उद्घाटन करने के लिए छोटे बच्चों को ही मौका देते हैं। कहने के लिए तो ये छोटी बात हुई लेकिन इसका महत्व उस बच्चे के दिल पर अत्य़धिक हो जाता है। बच्चे के मन में ये भावना प्रबल हो जाती है कि उनको और अच्छे काम करने चाहिए ताकि वे सबके चहेते बन सके।

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट की सोशल मीडिया टीम ने क्रिकेटरों के परिवार के सदस्यों का एक वीडिया जारी कर वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया है।

  • इस वीडियो में न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के पारिवारिक सदस्यगण अपने प्रियजनों का जर्सी नंबर के साथ परिचय देते नजर आ रहे हैं।

  • इस वीडियो में दिल को छूने वाले केन विलियमसन का परिवार, ट्रेंट बोल्ट के बेटे, रचिन रविंद्र के माता-पिता और जिमी नीशाम की दादी भी नजर आईं हैं।

  • टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग शामिल हैं।

More Similar Blogs

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    What Precautions to Take If Traveling with An Allergic Child?

    What Precautions to Take If Traveling with An Allergic Child?


    All age groups
    |
    12.2K बार देखा गया
    When is a Child ready for a Pet?

    When is a Child ready for a Pet?


    All age groups
    |
    2.2M बार देखा गया
    Celebrating Independence at 65

    Celebrating Independence at 65


    All age groups
    |
    11.4M बार देखा गया
    Raksha Bandhan - The Knot Of Love!

    Raksha Bandhan - The Knot Of Love!


    All age groups
    |
    2.3M बार देखा गया