कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन ( ...
ओमिक्रोन वैरिएंट ने भारत में भी दे दी है दस्तक (Omicron Variant In India)। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कर्नाटक में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के 2 केस की पुष्टि हुई है। दोनों ही पीड़ितों की उम्र 66 साल और 46 साल बताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाजाफ्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। ( अपडेट- 2 दिसंबर 2021)
कोरोना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें :- COVID-19 पेरेंट्स के लिए सपोर्ट
अपने देश में कब पीक पर हो सकता है ओमिक्रोन का खतरा:- यहां क्लिक कर जानिए कि क्या कहना है एक्सपर्ट का?
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ( Covid-19 Omicron Variant) के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार एलर्ट हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी कर दिए गए है। केंद्र सरकार की इस गाइडलाइंस के मुताबिक विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों के लिए उनके पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री का रिकॉर्ड मांगा जाएगा। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित नए अपडेट क्या हैं और तमाम जानकारियां यहां इस ब्लॉग में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
ये ब्लॉग भी जरूर पढ़ लें:- ओमिक्रोन की दस्तक और कई राज्यों में R वैल्यू 1 के पार, जानिए क्या है इसके मायने?
दिल्ली एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ संजय राय ने कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित कुछ प्रमुख सवालों के जवाब दिए हैं।
डॉ संजय राय के मुताबिक वायरस के स्वरूप में लगातार बदलाव आते रहते हैं, और यही स्थिति कोविड के साथ भी है। डॉ संजय राय बताते हैं कि वायरस अपने स्वरूप में हजारों बार बदलाव कर सकते है और अभी जो वायरस का नया स्वरूप सामने आया है वो तेजी से संक्रमण करने में सक्षम है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि ज्यादातर देशों में अधिकतम लोगों की इम्यूनिटी वैक्सीन की वजह से है और अपने देश में ज्यादातर लोगों में संक्रमण की वजह से बनी स्वाभाविक इम्यूनिटी है। क्या आप जानते हैं:- ओमिक्रोन वेरिएंट से कहां हुई मौत और जनवरी में अगली लहर को को लेकर क्या है एक्सपर्ट की चेतावनी
डॉ संजय राय बताते हैं कि अपने देश में 60 से 70 फीसदी लोगों में स्वाभाविक इम्यूनिटी है। ICMR ने भी 68 फीसदी लोगों में स्वाभाविक इम्यूनिटी क्षमता होने की बात की है। सीरो-सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी है। अगर कोविड के नए वायरस का स्वरूप स्वाभाविक इम्यूनिटी को बेअसर नहीं कर पाता है तो अनुमान के मुताबिक भारत के ज्यादातर लोग सुरक्षित होंगे।
कोरोना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें :- COVID-19 पेरेंट्स के लिए सपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंड ओमिक्रोन पाया गया है। दक्षिण अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन ( SAMA) की चीफ एंजेलिक कोएत्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 10 दिन में उन्होंने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के तकरीबन 30 संक्रमित मरीजों की जांच की है। डॉ कोएत्जी के मुताबिक संक्रमित मरीजों में जो लक्षण नजर आए हैं उनमें प्रमुख हैं बहुत ज्यादा थकान महसूस होना, गले में खराश की समस्या, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी। इस दौरान शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। हालांकि इसके साथ ही डॉ कोएत्जी ने एक और बात साफ की है कि इन सभी मरीजों को वैक्सीन नहीं लगी थी। ज्यादातर मरीजों की उम्र 40 साल से कम बताई जा रही है।
WHO के मुताबिक SARS-CoV-2 PCR टेस्ट कोरोना के नए वैरिएंट को पकड़ने में सक्षम है। ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में पिछले 2 सप्ताह में लगभग 4 गुना केस बढ़ने की बात सामने आ रहे हैं।
लगभग तमाम एक्सपर्ट्स ने इस बात पर जोर दिया है कि वैक्सीन सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही ये नया वैरिएंट इस बात के लिए भी सावधान करता है कि कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए पहले की तरह ही कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते रहना चाहिए।
कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ये सभी नियम 1 दिसंबर से लागू कर दिए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पिछले 14 दिनों के ट्रेवल हिस्ट्री का रिकॉर्ड मांगा जाएगा। यानि वे पिछले 2 सप्ताह में किस-किस देश की यात्रा करके आए हैं उसका विवरण देना होगा।
दिल्ली में ओमिक्रोन के संभावित खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। आपदा प्रबंधन की टीम के सुझावों को देखते हुए दिल्ली में भी नए दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं।
उत्तराखंड में बाहर से आने वालों के लिए आरटीपीसीआऱ टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य की सीमा पर प्रवेश करने के दौरान आरटी पीसीआर टेस्ट करने का निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बाहर से आने वाले किसी भी यात्री में अगर कोविड के नए लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत परीक्षण किया जाए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 14 दिनों के लिए क्वेरेंटाइन में रखा जाएगा।
केंद्र सरकार ने ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका समेत ज्यादा जोखिम वाले 12 देशों से आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए 7 दिन के हम क्वेरेंटाइन को अनिवार्य कर दिया है।
इन देशों से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक उनको वहीं इंतजार करना होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिवा आती है तो 7 दिन के लिए होम क्वेरेंटाइन रहना होगा।
बाहर से आने वाले यात्रियों को भारत आने से पहले ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर अपने पिछले 14 दिन की यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी भरनी होगी।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)