क्या आपके बच्चे को स्कूल ...
कोरोनाकाल के दौरान सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। लगभग 2 साल से भी ज्यादा समय के बाद बच्चों के स्कूल फिर से खुल गए हैं। स्कूल फिर से जाने के नाम पर आपके बच्चे खुश भी होंगे लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसे भी हो सकते हैं जब बच्चे स्कूल जाना नहीं चाहते हैं। आरव 6 साल का हो चुका है, फिर भी वह स्कूल नहीं जाना चाहता। उसके सामने जब भी कोई स्कूल जाने की बात करता है तो आरव चुप हो जाता है। उसकी इस दशा को देखकर उसकी मम्मी दीया दुखी हो जाती। उसने कई बार आरव से पूछा कि वह स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता लेकिन आरव ने कभी इसका सही तरीके से जवाब ही नहीं दिया। तब दीया ने अपनी पहचान की सुलभा से आरव को मिलवाया, जो स्कूल में काउंसलर थी। सुलभा ने धेरे- धीरे आरव से बात की तो दो- तीन मुलाकातों के बाद सुलभा को समझ में आ गया कि आरव को स्कूल फोबिया (School phobia in kids) है।
जैसे- जैसे आपका बच्चा बड़ा होता जाता है, आपका ध्यान उसके विकास, उसके खान- पान और मानसिक तौर पर मजबूत बनाने पर जाता है। एक पेरेंट के तौर पर आपके लिए बच्चे की शिक्षा बहुत मायने रखती है और इसलिए जब बच्चे का एडमिशन स्कूल में कराया जाता है तो ये आपके लिए एक अहम पड़ाव होता है। स्कूल जाने को लेकर सभी बच्चों में उत्साह का स्तर अलग अलग प्रकार का हो सकता है और अगर कुछ बच्चे स्कूल जाने से मना कर देते हैं या स्कूल नहीं जाना चाहते हैं तो इसे ही स्कूल फोबिया (School phobia in kids) कहते हैं। अगर आपके बच्चे को स्कूल फोबिया है तो इस बात को लेकर आपको अत्यधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यहां इस ब्लॉग में हम आपको बच्चे के अंदर से स्कूल फोबिया को दूर करने के सरल और सटीक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
स्कूल फोबिया सिंड्रोम तभी उत्पन होता है जब बच्चा सीधे स्कूल जाने के लिए मना कर देता है। इसका कारण कुछ भी हो सकता है। उसे डर लगता है और कई बार वह एन्जायटी का शिकार हो जाता है। वह घर पर रहना पसंद करता है।
बच्चों में स्कूल फोबिया के कई कारण हो सकते हैं। इसे बच्चों की दृष्टि से देखना और समझना जरूरी है। इसके कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं :
स्कूल फोबिया (School phobia in kids) एक ऐसी चीज है, जिसका अनुभव पेरेंट्स आसानी से कर सकते हैं। स्कूल फोबिया के निम्न लक्षण हैं :
स्कूल फोबिया का इलाज कई स्तर पर किया जा सकता है, जिसमें पेरेंट्स, स्कूल और काउंसलिंग शामिल है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)