आजादी के अमृत महोत्सव पर ...
इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ खास है, खास इसलिए क्योंकि देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सबकी निगाहें टिकी रहेगी। देशवासियों को इंतजार रहेगा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर क्या नई घोषणाएं करने वाले हैं। पिछले 2-3 वर्षों में कोरोना महामारी ने हम सबको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए सचेत किया है। देश की सरकार भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का विस्तार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। अब तक मिल रही जानकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को कुछ बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं को लॉन्च कर सकते हैं। अंग्रेजी अखबार लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री समग्र स्वास्थ्य योजना (PM Samagra Swasthya Yojana) का भी ऐलान किया जा सकता है। हम आपको इस ब्लॉग में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि इस योजना के तहत आपको और आपके परिवार को किस तरह के लाभ मिल सकते हैं।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त को प्रधानमंत्री इस योजना को लॉन्च कर सकते हैं। इस योजना का उद्देष्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए सबको समान अवसर प्रदान करना है। आप इसको दूसरे शब्दों में ये भी कह सकते हैं कि ये योजना नेशनल हेल्थ मिशन की रिब्रांडिंग या फिर इसका एडवांस्ड वर्जन है।
इस योजना के तहत देश में चल रहे सभी स्वास्थ्य सेवा योजनाओं को समाहित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री इसके अलावा हील बाय इंडिया (Heal by India) या हील इन इंडिया (Heal in India) नामके दो योजनाओं का भी शुभारंभ कर सकते हैं।
हील बाय इंडिया (Heal by India) या हील इन इंडिया (Heal in India) इन दोनों ही योजनाओं का लक्ष्य देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना है और देश के मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए विदेश में इलाज करने के अवसर प्रदान करना है।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक समग्र स्वास्थ्य योजना में पीएम जन आरोग्य योजना (PM-JAY), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) और पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) जैसी योजनाएं समाहित किए जा सकते हैं।
इस योजना का उद्देष्य ही यही है कि देश के प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
अपने देश में मेडिकल टूरिज्म का लगातार विस्तार होता जा रहा है। कई मुल्कों के लोग भारत में आकर इलाज करवाते हैं। अब मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए देश में हील इन इंडिया योजना का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य इलाज के लिए भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय मरीजों के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना है. यह योजना विदेशी मरीजों को देश के किसी भी हिस्से इलाज के लिए अस्पतालों को पैकेज दर, सुविधाओं और इलाज का प्रकार चुनने की स्वतंत्रता देगी.
जैसा की आप जानते हैं कि भारत के प्रतिभाशाली डॉक्टरों की विदेशों में भी काफी मांग है।
हील बाय इंडिया योजना के तहत भारतीय डॉक्टर और चिकित्सा पेशेवरों को विदेशों में जाकर सर्जरी आदि करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)