1. ब्रेस्ट कैंसर के साथ बच्च ...

ब्रेस्ट कैंसर के साथ बच्चे को कैसे करें फ़ीड?

0 to 1 years

स्पर्धा रानी

1.9M बार देखा गया

2 years ago

ब्रेस्ट कैंसर के साथ बच्चे को कैसे करें फ़ीड?
स्तनपान

किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर हो, तो वह पहले से ही हताश रहती है। ऐसे में यदि उसका बच्चा छोटा हो, तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि वह अपने बच्चे को फ़ीड कराए या नहीं। इसका जवाब है कि यह अलग-अलग स्थिति पर निर्भर करता है। यदि वर्तमान में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिला का इलाज किया जा रहा है, तो उसका ऑन्कोलॉजिस्ट सलाह दे सकता है कि वह ब्रेस्ट फ़ीड न कराए। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में की जाने वाली दवाएं, जैसे कीमोथेरेपी, हार्मोनल थेरेपी या सर्जरी के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली एनेस्थीसिया बच्चे को पास हो सकती हैं। इसके अलावा, ब्रेस्ट फ़ीड कराने वाले ब्रेस्ट की जांच और ऑपरेशन करना ज्यादा कठिन हो सकता है। आज इस ब्लॉग में जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के साथ एक महिला कैसे अपने बच्चे को फ़ीड करा सकती है। 

सर्जरी के बाद ब्रेस्ट फ़ीड - Breast feed after surgery 

More Similar Blogs

    किसी भी तरह की ब्रेस्ट सर्जरी के बाद, ब्रेस्ट फ़ीड सुरक्षित और अमूमन संभव है। इस समय दूध की आपूर्ति कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे ब्रेस्ट का स्थान, सर्जरी की गहराई और सर्जरी के दौरान नसों और मिल्क डक्ट्स (दूध नलिकाओं) को कितना नुकसान पहुंचा है।   

    इस समय बच्चे को फीड कराना संभव है लेकिन शोध कहते हैं कि ब्रेस्ट के दूध उत्पादन की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में उस ब्रेस्ट से फीड कराया जा सकता है, जिसकी सर्जरी नहीं हुई है। यदि सिर्फ एक ब्रेस्ट की सर्जरी या रेडिएशन हुआ है, तो दूसरा ब्रेस्ट इतने दूध का उत्पादन कर सकता है कि बच्चे को पर्याप्त फीड मिल जाता है। 

    image

     

    image

    image

     

    image

    कीमोथेरेपी के बाद ब्रेस्ट फ़ीड - Breast feed after chemotherapy

    कई तरह की ड्रग थेरेपी के बाद, जिसमें कीमोथेरेपी भी शामिल है, ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश कर जाते हैं और आपके बच्चे तक पहुंच सकते हैं। इसलिए इलाज के दौरान ब्रेस्ट फीड कराने से मना किया जाता है। शरीर से कीमोथेरेपी को बाहर आने में समय लगता है लेकिन जब यह पूरी तरह से बाहर आ जाता है, तो आप बच्चे को फ़ीड करा सकती हैं। लेकिन इसके लिए बेहतर तो यह होगा कि अपने डॉक्टर से सलाह ली जाए कि ब्रेस्ट फीड को कब शुरू किया जा सकता है। 

    सर्जरी के बाद ब्रेस्ट फ़ीड - Breast feed after surgery 

    कुछ महिलाएं रेडिएशन के बाद बच्चे को फ़ीड कराना जारी रख सकती हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी थेरेपी किस तरह की हुई है। 

    ब्रेस्ट कैंसर के साथ बच्चे को ऐसे करा सकते हैं फ़ीड - This is how you can feed a child with breast cancer

    कई महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के साथ बच्चे को फ़ीड करना चाहती हैं, जो कि डॉक्टर ही ज्यादा बेहतर ट्रीके से बता सकता है। लेकिन फिर भी कुछ उपाय किये जा सकते हैं -  

    1. पम्प का इस्तेमाल करना - Use of pump : यदि आपका इरादा ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद वापस फ़ीड कराने के है, तो बेहतर तो यह होगा कि कैंसर के इलाज के दौरान या सर्जरी से पहले तक पम्प के इस्तेमाल से दूध निकाल जाए। लेकिन इस दूध का इस्तेमाल फ़ीड करने के लिए नहीं करना है, बल्कि इसे फेंक देना है। इस तरह से आपका शरीर यही सोचेगा कि आप फ़ीड करा रही हैं, तो यह दूध का उत्पादन करना बंद नहीं करेगा। एक बार इलाज खत्म हो जाए और डॉक्टर की ओर से हरी झंडी मिल जाए तो आप ब्रेस्ट फ़ीड की दोबारा शुरुआत कर सकती हैं। 
       
    2. डोनर की मदद - Donor help : इसके अलावा ब्रेस्ट फीड डोनर की मदद ली जा सकती है। बस यहां यह ध्यान रखना है कि डोनर की डाइट सही हो और वह कुछ ऐसा न खा रही हो, जिससे बच्चे को दिक्कत पहुंचे। 
       
    3. गाय का दूध - Cow milk : गाय के दूध में थोड़ा पानी मिलाकर भी बच्चे (नवजात शिशु) को दिया जा सकता है। अगर बच्चे की उम्र छह महीने की हो चुकी है, तो उसे बिना पानी मिलाए भी गाय का दूध दिया जा सकता है। 
       
    4. फार्मूला मिल्क - Formula milk : फार्मूला मिल्क तो एक बढ़िया उपाय है। इससे बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचता है और यह बच्चे के विकास के लिए फायदेमंद भी है। 

    ब्रेस्ट कैंसर के साथ बच्चे को फ़ीड करना चुनौती से कम नहीं है। इस समय महिला खुद एक मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रही होती है, ऐसे में बच्चे का खयाम उसे अंदर तक तोड़ देता है। लेकिन ऐसे में हिम्मत हारने नहीं बल्कि जागरूक होकर बच्चे का ख्याल रखने की कोशिश करनी चाहिए। एक डॉक्टर से बेहतर कोई और नहीं बताया सकता है कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिला कब अपने बच्चे को और कैसे फ़ीड करा सकती है। 

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    Reflections of A First Time Moms

    Reflections of A First Time Moms


    0 to 1 years
    |
    98.2K बार देखा गया
    Being a Mother- The sweet reality

    Being a Mother- The sweet reality


    0 to 1 years
    |
    2.8M बार देखा गया
    Being a Mother - The Delicate Balance

    Being a Mother - The Delicate Balance


    0 to 1 years
    |
    13.7K बार देखा गया
    Being a mother - My aspirations

    Being a mother - My aspirations


    0 to 1 years
    |
    3.9M बार देखा गया
    Being a Mother - The most wonderful creation of God

    Being a Mother - The most wonderful creation of God


    0 to 1 years
    |
    5.2M बार देखा गया