बच्चों के लिए आम खाना कित ...
वरुण 5 साल का है। यही वजह है कि वह सारे फल और सब्जियों को पहचानता है, साथ ही उनके स्वाद को भी! यही वजह है कि कुछ दिनों पहले वह जब अपनी मां शिप्रा के साथ फल और सब्जियों की खरीदारी के लिए गया तो आम देखकर उसकी जिद कर बैठा। उसकी मां ने उसकी जिद पर आम तो खरीद दिया लेकिन वहीं खड़ी एक अन्य महिला ने वरुण की शिप्रा को बिन मांगे सलाह दे दी कि उसे अपने छोटे बच्चे को ज्यादा आम नहीं खिलाना चाहिए (Precautions to keep in mind while feeding mangoes to kids)। उस महिला की बातें और राय सुनकर शिप्रा कन्फ्यूज हो गई क्योंकि उसने अब तक यही सुना था कि हर मौसमी फल को खाना जरूरी है।
आम अधिकतर बच्चों का फेवरेट फल है, इसका जूसी स्वाद बच्चों को बहुत आकर्षित करता है। यही वजह है कि बच्चों के साथ बड़े भी इसे खाने से पीछे नहीं रहते हैं। उन लोगों में से शिप्रा जैसे भी कई लोग हैं, जो यह मानते हैं कि आम उन मौसमी फलों में से एक है, जिसे जरूर खाना चाहिए। लेकिन अधिकतर को इसके फ़ायदे के बारे में नहीं पता। इसलिए आज हम इस ब्लॉग में आपको आम के फ़ायदों (Benefits of mangoes) के बारे में बताएंगे ताकि कल कोई आपसे कहे कि बच्चों को आम खिलाना (Mangoes for kids) सही नहीं है तो आप उन्हें आम के लाभ गिना सकें।
आम में एंटी- ऑक्सीडेंट, मिनरल, विटामिन और अन्य कई न्यूट्रिएन्ट्स होते हैं, जो बच्चों के हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं। यहां बच्चों के लिए आम के फ़ायदे के बारे में बताया जा रहा है –
अगर आपके बच्चे ने अभी ठोस आहार खाना शुरू नहीं किया है, यानी कि वह बहुत छोटा है तो पहले उसे ठोस आहार देना शुरू करें। उसके बाद ही आम का सेवन सही रहता है।
हम सब जानते हैं कि आम अधिकतर बच्चों का फेवरेट फल है। अब तो आप सबको आम के फ़ायदों के बारे में भी पता चल गया, तो इसे आप अपने बच्चे को जरूर खिलाएं। यह ध्यान रखें कि अपने बच्चे की डाइट में आम को शामिल करके आप अपने बच्चे को कई न्यट्रिएन्ट्स भी खिला रहे हैं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)