नार्मल डिलीवरी चाहती हैं ...
नार्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी की तुलना में आपके और आपके होने वाले बच्चे के लिए बहुत ही अच्छी होती है। नार्मल डिलीवरी में महिला चालीस दिनों के बाद रिकवर हो जाती है, जबकि सिजेरियन डिलीवरी में छ: महीनो का टाइम लग जाता है। नार्मल डिलीवरी के विपरीत सिजेरियन डिलीवरी महिला के शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है। पर नार्मल डिलीवरी हो इसके लिए आप क्या कर सकती है। इसके लिए आप एक बहुत ही बेहतर उपाय योगासन कर सकती है। योगासन करने से आपका और आपके शिशु दोनों का शरीर स्वस्थ होगा और आप एक स्वस्थ बच्चे को नार्मल डिलीवरी से जन्म दे पाएंगी। प्रेगनेंसी में योगासन एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपके गर्भाशय की मॉस-पेशियों को नार्मल डिलीवरी प्रोसेस के लिए तैयार करती है। प्रेगनेंसी के दौरान योगासन करने से आप डिलीवरी के बाद भी जल्दी रिकवर हो जाती है। इसे करने से आपके हिप मसल्स में फ्लेक्सिबिल्टी आती है जो नार्मल व आसन डिलीवरी में सहायक होती है और कमर दर्द में भी राहत मिलती है। तो आईये आज हम आपको कुछ ऐसे आसन बताते है जो नार्मल डिलीवरी में काफी मददगार होते है। पर इन्हें करने से पहले आप एक बार डॉक्टर से सलाह जरुर ले। क्योकि सबकी फिजिकल कंडीसन अलग-अलग होती है।
नार्मल डिलीवरी चाहते है तो योगासन है एक बहुत ही बेहतर उपाय। इससे आपका और आपके शिशु का स्वास्थ भी अच्छा होगा लेकिन आप ये आसन करते समय किसी योग टीचर की देख-रेख में रहें। ताकि आसन करते समय आपको कोई भी दिक्कत ना हो।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)