क्यों होता है सर्दी के मौ ...
गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज को जेस्टेशनल डायबिटीज (गर्भावधि मधुमेह) के नाम से जाना जाता है। जेस्टेशनल डायबिटीज गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता है लेकिन उचित देखभाल और डॉक्टरी परामर्श के साथ इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। अभी सर्दी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। आज हम आपको सर्दी के मौसम और प्रेग्नेंसी से संबंधित एक स्टडी के बारे में बताने जा रहे हैं। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड की रिसर्च में सामने आया कि जो महिलाएं सर्दी के मौसम में गर्भ धारण करती हैं उनको प्रेगनेंसी के दौरान डायबिटीज होने का खतरा अधिक रहता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड ने अपनी इस स्टडी में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हुए 60 हजार से ज्यादा बच्चों के जन्म से जुड़े आंक़ड़ों के आधार पर ये निष्कर्ष निकाला है हालांकि हम आपको ये भी बता दें कि ये इस तरह की दुनिया में पहली स्टडी है।
प्रेगनेंसी के दौरान डायबिटीज होने की स्थिति में ब्लड शुगर पर कंट्रोल नहीं रह पाता। इस तरह की परिस्थिति में मां का वजन बढ़ जाना, शिशु का समय से पहले जन्म, ब्लड शुगर के स्तर का घट जाना इत्यादि समस्याएं हो सकती हैं।
अपने ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए नियमित रूप से शुगर लेवल की जांच कराते रहें। संतुलित भोजन, व्यायाम और अपने डॉक्टर के द्वारा बताए शुगर की जांच, संतुलित आहार, व्यायाम और डॉक्टर के बताएं गए उपायों पर ध्यान दें। सब अच्छा होगा..
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)