शिशु के सिर पर जमी सफेद-प ...
शिशु के सिर पर जमी सफेद-पीली पपड़ी जिसको क्रेडल कैप भी कहते हैं को हटाने के बहुत सारे तरीके हैं। मेरी सारा बेटी अभी दो साल की है। मुझे याद है कि जब मेरी बेटी सारा 2-4 महीने की थी तब उसके सिर पर सफेद पपड़ी जम गई थी। दिल्ली जैसे महानगर में रहती हूं और यहां दादी-नानी तो साथ में रहते हैं नहीं, फिर इसके बारे में किससे पूछूं। जब मुझे कुछ समझ में नहीं आता तब मैं सारा को हमेशा टोपी पहनाकर रखती थी लेकिन यह इसका उपाय नहीं था। आखिरकार मैंने पीडीअट्रिशन (paediatrician) से इस बारे में बात की और उसके बाद उन्होंने मुझे इस पपड़ी को मिटाने के कई उपाय सुझाए। आप भी मेरी जैसी मां हैं। इस बाबत मैं अपना अनुभव अपसे साझा करती हूं, ताकि इस समस्या का निदान आपको नेचुरल चीजों से ही मिल जाए।
नवजात शिशु की त्वचा बेहद नाजुक होती है। आप चाहे बच्चे का डायपर बदलें, कपड़े पहनाएं, मालिश करें, नहलाएं या पुचकारें। हर काम में सर्तकता बरतें। इस ओर ढील बरतने से ही बच्चे की स्किन पर एलर्जी या रैशेजस या लाल चकत्ते हो सकते हैं। आपके शिशु के सिर पर सफेदी या पीली पपड़ी जमा हो गई है। तो इससे घबराएं नहीं। ऐसा हर शिशु के सिर पर हो जाता है। पहले तो यह जान लें कि यह कोई बीमारी नहीं है। साफ-सफाई की कमी के कारण पपड़ी जमती है। यह पपड़ी सफेद व पीले रंग की चिपचिपी होती है। इसे अंग्रेजी में क्रेडल कैप कहते हैं। इसे मेडिकल भाषा में इंफेटाइल सेबोरीक डर्मेटाइटिस कहा जाता है।
क्रेडल कैप यानी सफेद पपड़ी की मुख्य वजह है साफ-सफाई की कमी। या यूं कहें कि मैल की परत का जमना। अमूमन मां-बाप शिशु को कोमलता से नहलाते हैं। साथ ही माइल्ड सोप को मुलायम स्क्रब या हल्के हाथ से अंगूली दबाव देकर त्वचा की सफाई नहीं करते। एक दो बार तक तो ठीक है, लेेकिन आदतन ऐसा करने से शिशु के सिर पर सफेद-पीली चिपचिपी पपड़ी जम जाती है। इसका मतलब यह नहीं कि आप शिशु को रगड़कर नहलाएं। ऐसा कतई नहीं करें।
आपको बता दें कि यह मैल या चिपचिपी या सफेद या पीली पपड़ी शिशु की सेहत के लिए घातक हो सकती है। कारण यह चिपचिपी होती है। यदि इसे साफ नहीं किया जाए तो ये शिशु की आंखों, नाक, कान, मुंह, नाभी और प्राईवेट पार्ट तक पहुंच जाएगी। सोचिए यदि ऐसा हुआ तो कितना खतरनाक होगा शिशु के लिए। यह मैल बीमारियों के संक्रमण ही तो है।
नवजात शिशु के सिर को साफ करने माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें। यदि शिशु के सिर पर पपड़ी जम गई है, तो उसे रगड़कर साफ नहीं करें। ऐसा करने से शिशु की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसे साफ करने के लिए रसोई में मिलने वाली नेचुरल चीजों का प्रयोग करें। इन नेचुरल चीजों में केमिकल नहीं होता। ऐसे में शिशु की त्वचा पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
और इन तरीकों को आजमा कर मैंने सारा के सिर से क्रेडल कैप हटाई थी। इसके अलावा आप अपने शिशु को डॉक्टर से भी नियमित रूप से चेकअप करवाते रहें। कई बार कुछ प्राकृतिक उत्पादों से बेबी को एलर्जी भी हो सकती है तो इसलिए बेहतर है कि आप डॉक्टर की सलाह लेते रहें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)