क्या करें अगर बच्चा सेक्स ...
अगर मैं आपसे कहूं कि को वो कौन सा काम आप अपने बच्चे के सामने नहीं करना चाहते हैं और ये भी नहीं चाहेंगे कि जब आप इस काम को कर रहे हों तब आपका बच्चा अचानक से सामने आ जाए? शायद आप सोच में पड़ गए हों...और बहुत सोचने विचारने के बाद आपका जवाब होगा सेक्स। जी हां, आपकी तरह सभी माता-पिता के मन में ये डर बना होता है कि उनको सेक्स करते समय(What If Child Walk-in While Having Sex) में कहीं उनका बच्चा ना देख ले। लेकिन इसके साथ ही ये भी बड़ा सवाल है कि अगर किन्हीं परिस्थितियों के वजह से बच्चा अगर अपने पैरेंट्स को सेक्स करते हुए देख ले तो फिर इसका सामना कैसे किया जाए? इस सिचुएशन को आप कैसे हैंडल करेंगे ताकि आपके बच्चे पर किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव ना पड़ जाए। [जानें - क्या हैं गर्भावस्था के दौरान सेक्स इच्छा के कंफ्यूजन और उनके जवाब?]
मेरे एक करीबी मित्र हैं और हम लोग अपने सुख-दुख की बातें आपस में साझा करते रहते हैं। उनकी पहचान को जाहिर नहीं करना चाहूंगा लेकिन उनके अनुभव को जरूर बताना चाहूंगा। वीकेंड में सुबह ज्यादा देर तक सोना नौकरीपेशा लोगों के लिए सामान्य सी बात है। मेरे मित्र और उनकी पत्नी सुबह के समय में अपने अंतरंग पलों का आनंद(When Your Child come-in While Doing Sex) उठा रहे थे की इसी बीच पास के कमरे में सो रही उनकी 4 साल की बेटी अचानक जग गई और इनके कमरे में आ गई। जाहिर है कि दोनों कपल को इस बात का एहसास तक नहीं हुआ कि उनकी बेटी कमरे में प्रवेश कर चुकी है। फिर जब उनकी बेटी ने मम्मी पुकारा तब ये दोनों ही निस्तब्ध रह गए। किसी प्रकार से दोनों चादर में छुप गए और फिर उन्होंने पहले अपनी बेटी को कमरे में जाने को कहा और कहा कि मैं आपके पास ही आ रही हूं। इसके बाद से उनकी पत्नी को आत्मग्लानि महसूस हो रही है और वे अपनी बेटी से न जाने किस अपराधबोध को लेकर नजरें तक नहीं मिला पा रही हैं। लेकिन क्या ये उचित है? पति-पत्नी के बीच में सेक्स के लिए अपराध बोध कैसा? इसके अलावा ये जानना भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर आपका बच्चा सेक्स से संबंधित कुछ सवाल(Sex Related Questions) पूछ ले तो आपको इस पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए(How to talk to kids about sex In Hindi)। ज्यादातर लोग बच्चे के द्वारा सेक्स से संबंधित किसी प्रकार का सवाल पूछने पर सीधे डांट देते हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इसका बच्चे के ऊपर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। यहां जानें :- सेक्स से सम्बंधित सवाल पूछने पर बच्चे को डांट कर चुप कराना क्यों है ग़लत?
अगर इस तरह की परिस्थिति का आपको सामना करना पड़ जाए तो आप परेशान ना हों बल्कि पूरी समझदारी के साथ काम करें। आज इस ब्लॉग में हम इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं...
अवश्य पढ़ें - बच्चे के जन्म के बाद कब तक सेक्स से दूर रहना चाहिए?
अगर आपका बच्चा बेहद निजी क्षणों में आपके सामने आते हैं तो आप शांत रहें और ढृढ़ता के संग इसका सामना करें। ऐसा कुछ ना करें जिससे बच्चे के मन में जटिल स्थिति पैदा हो जाए। इसके साथ ही आप अपने बच्चे को बेडरूम में प्रवेश करने से पहले दस्तक देने के मैनर्स के बारे में भी सीखाना चाहिए। पैरेंट्स के बीच में निजी समय की व्याख्या करने के लिए आप कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर उनको समझा सकते हैं जैसे की बच्चों को अपने दोस्तों के साथ खेलने की आवश्यकता है। इस तरह के कई और उदाहर आप बच्चे को दे सकते हैं।
Credit Source: hi.quora.com/profile/Sanju-Singh-11
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)