क्या बच्चों को ठंडा पानी ...
यह बात तो हम सभी जानते है कि जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं। सही भी है आप कुछ दिन बिना खाए तो रह सकते हैं लेकिन बिना पानी के जीवित रह पाना मुमकिन नहीं। पानी न सिर्फ हमारी प्यास बुझाता है बल्कि पाचन-तंत्र से लेकर मस्तिष्क के विकास तक में अहम भूमिका निभाता है। पानी सबके जीवन के लिए बहुमूल्य है और बचपन से ही हम इसके फायदों के बारे में सुनते आये हैं। किसी भी बीमारी में पानी रामबाण की तरह काम करता है। पानी का प्रयोग कई तरीकों से प्राकृतिक उपचार के रूप में होता है। अधिकांश माता -पिता को यह शिकायत रहती है कि उनके बच्चे कम पानी पिते है। [इसे पढ़ें - इन 9 उपायों से सिखाएं छोटे बच्चों को पानी पीने की आदत]
क्या आपके बच्चे कहीं बाहर से आते हैं तो तुरंत क्या ठंडा पानी पीने लगते हैं? ज्यादा गर्मी लग रही होती है तो बर्फ का ठंडा पानी निकाल कर पीने लगते हैं? अगर आपके ये दोनों सवालों का जवाब हां है, तो आपके बच्चे के शरीर और स्वास्थ्य दोनों को नुकसान पहुंच रहा हैं और भविष्य की बीमारियों को न्यौता दे रहा हैं। आपको जल्द ही सतर्क हो जाने की जरूरत है !
गर्म पानी - चिकित्सा-विशेषज्ञ मानते हैं कि कमरे के तापमान या गर्म पानी आपके बच्चे के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि इससे पाचन में सुधार लाने में मदद मिलती है साथ ही साथ विषाक्तता भी। इसके अतिरिक्त, यह कब्ज और नाक और गले के भीड़ को राहत देता है।
ठंडा पानी - दूसरी ओर, ठंडा पानी गर्म पानी की तुलना में जल्दी से शरीर के तापमान को कम करता है और इसलिए आपके बच्चे को शाम के खेल से वापस या गर्म पसीने वाले दिन के दौरान घर मे आते ही ठंडा पानी नही लेना चाहिए।
आज कल के बच्चे ठंडा पिना ज्यादा पसंद करते है ऐसे मे माता -पिता को यह चिंता रहती है कि कही पानी उन्हे नुकसान ना करे।
आपने नोटिस किया होगा कि जब आफ मिठाई को फ्रिज में रखते हैं तो वह जम जाती है। इसी तरह जब हम बर्फ का ठंडा पानी पीते हैं तो वह शरीर के बड़ी आंत में मत को जमा देती है जिससे पाइल्स व बड़ी आंत से संबंधित रोग शरीर को घेर सकते हैं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)