गर्भवती महिला के आहार में ...
गर्भवती महिला का आहार कैसा होना चाहिए ? हर महिला कि ये इच्छा होती है कि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए गर्भावस्था मे पौष्टिक आहार का सेवन पर्याप्त मात्रा मे करना बेहद जरुरी है। गर्भस्थ शिशु का विकास माता के आहार पर निर्भर होता है। गर्भवती महिला को ऐसा आहार करना चाहिए जो उसके गर्भस्थ शिशु के पोषण कि आवश्यकताओं को पूरा कर सके। सामान्य महिला को प्रतिदिन 2100 calories का आहार करना चाहिए। Food and Nutrition Board के अनुसार गर्भवती महिला को आहार के माधयम से 300 calories अतिरिक्त मिलनी ही चाहिए। यानि सामान्य महिला कि अपेक्षा गर्भवती महिला को 2400 calories प्राप्त हो इतना आहार लेना चाहिए और विविध Vitamins, Minerals अधिक मात्रा में प्राप्त करना चाहिए।
गर्भवती महिलाओ को आहार संबंधी निम्नलिखित बातों का ख्याल रखना चाहिए :
अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगती है तो कृपया इसे share अवश्य करे l यह लेख डॉ पारितोष त्रिवेदी जी ने लिखा हैं l प्रेगनेंसी और अन्य स्वास्थ्य सबंधी जानकारी सरल हिंदी भाषा में पढने के लिए आप इनकी website www.nirogikaya.com पर visit कर सकते हैं l
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)