पेट भरा पर पोषण मिला क्या ...
क्या आप चाहती हैं की आपका बच्चा खाना अच्छे से खाए बिना किन्ही मिन्नतों के, बिना TV पर कार्टून देखते हुए, बिना रोये, मुस्कुराते हुए । मानती हूँ की ये किसी सपने से कम नहीं है, पर एक बात और भी है गौर करने की, बच्चे को केवल भर पेट खिलाना काफी है क्या? मान लीजिए की आपके बच्चे ने भर पेट खाना भी खा लिया तो क्या आपके बच्चे को वो सारे पोषक तत्व मिल गए जिसकी आपके बच्चे को वाकई में जरूरत है ? गौर कीजिएगा, ये बहुत अहम सवाल है क्योंकि इसका सीधा संबंध आपके बच्चे के शारीरिक विकास और पोषण से जुड़ा है। ध्यान में रहे कि आपके बच्चे को विभिन्न खाद्य समूहों से कुछ न कुछ भोजन में दिया जारहा है या नहीं। उदाहरण के लिए अनाज जो मुख्य रूप से वसा का श्रोत हैं, और हम देखते है कि बच्चा पूरी चपाती या चावल की प्लेट खत्म कर रहा है या नहीं। जबकि हमें देखना चाहिए कि बच्चे को कम से कम कुछ मात्रा में प्रोटीन, खनिज, विटामिन ,सब्जियों का सूप या सलाद, दाल या चिकन, दही आदि के रूप में दिया गया है या नहीं। यह आपके बच्चे के आहार को संतुलित करने में मदद करता है।
मुझे अभी भी याद है जब मेरा बच्चा ढाई साल का था और प्रीस्कूल जाना बस शुरू ही किया था , ये उसी समय कि बात है जब मैनें इन तीन बातों को समझा और इन पर ध्यान देना चालू किया। अब सोचती हूँ तो लगता है कि जैसे लगभग सही समय पर शुरुआत की, पर आप अगर ये ब्लॉग पढ़ रहे हैं तो उम्मीद करती हूँ कि आपने सही समय पर इन ३ बातों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और आपके बच्चे को सही पोषण मिल रहा है।
Disclaimer- This Blog is supported by Nestle Ceregrow. A child needs more nutrition than an adult. Each bowl of Ceregrow contains the goodness of grains, milk & fruits and makes up for the lack of sufficient nutrition. Follow Early Childhood Nutrition to learn more.
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)