अपने नवजात के लिए बनाएं घर में उबटन !

हर कोई चाहता है की उसका बच्चा अच्छा दिखे ,उनके चेहरे में दाग धब्बे ना हो ,उनकी त्वचा मुलायम और चमकदार रहे ,आदि और ये सब पाने के लिए हम अपने नवजात बच्चो के लिए महंगे से महंगे क्रीम ,साबुन और पाउडर खरीदते है क्युंकि हम उनकी त्वचा से साथ कोई खतरा नहीं लेना चाहते है। पर हम कुछ घरेलु उबटन के तरीके बता रहे है जो आपके बच्चे की त्वचा के लिए बिलकुल सुरक्षित और प्राकृतिक है..
शिशु के लिए घर में तैयार करें प्राकृतिक उबटन /Prepare in the home for baby's natural rubbing
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल-- मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का लेप बनाकर लगाने से भी खुजली और जलन की समस्या से राहत मिलती है। इसके लिए आप शिशु के शरीर पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का लेप बनाकर 10 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और बाद में इसे धो दें।
दही और शहद -- शिशु में रैशेस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने शिशु के शरीर में दही और शहद का लेप बना कर लगा दें, और तुरंत नहला दें। इससे उसके पूरे शरीर को ठंडक मिलेगी।
बेबी स्क्रब -- स्क्रबिंग एक आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को उसके इन बालों से छुटकारा दिला सकते हैं। बेसन, पानी, दूध और बेबी तेल को सामान रूप से मिलाएं। इस मिश्रण को बच्चे की त्वचा पे लगाने से सभी अशुद्धियों और अनचाहे बाल हैट जाते है। यह मिश्रण त्वचा के चमक को भी बढ़ाता है और रक्त परिसंचरण को इस तरह बेहतर बनता है की बच्चे की त्वचा का रंग सुधारता है।
फुल बॉडी पैक -- हफ्ते में एक बार हल्के-शरीर-के-पैक का इस्तेमाल करने से बच्चे के बेहद नरम त्वचा को पोषण मिलता है साथ ही साथ बच्चे की त्वचा में एक शानदार चमक आती है और समान रूप से निष्पक्ष त्वचा बनती है। बच्चे के लिए हल्का शरीर-का-पैक बनाना आसान है। इसे बनाने के लिए चंदन, हल्दी, केसर और दूध का पेस्ट बनाएं और इसे अपने बच्चे के शरीर पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से बच्चे को नेहला के साफ करें। इसका इस्तिमाल आपके बच्चे की त्वचा को बेहतर बना देगा और आपके बच्चे को त्वचा संक्रमण के खिलाफ लड़ने में भी मदद करेगा।
चंदन पाउडर और दूध -- एक चम्मच चंदन पाउडर में दूध मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से बच्चे के शरीर को साफ करें। ऐसा करने से बच्चे के शरीर पे होने वाले दाग खत्म हो जायेंगे और बच्चे की त्वचा भी साफ होगी।
देशी घी और निम्बू का रस -- रूखी त्वचा वाले बच्चों के लिए गाय का घी भी बेहद फायदेमंद है। गाय के घी में नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। उनकी त्वचा में स्निग्धता आ जाएगी।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...