cross-icon

Parenting made easier!

Momo Whatsapp Challenge से बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों को CBSE की एडवाइजरी जारी

All age groups

Prasoon Pankaj

5.6M बार देखा गया

6 years ago

 Momo Whatsapp Challenge से बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों को CBSE की एडवाइजरी जारी

ब्लू व्हेल गेम के बाद अब Momo WhatsApp Challenge सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा है। इस गेम्स के खतरे से बच्चों को बचाने के लिए  सीबीएसई बोर्ड ने चैलेंज स्वीकार किया है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर निर्देश जारी किया है। इस एडवाइजरी में  इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशों का हवाला दिया गया है।  आज के समय में अधिकांश बच्चे सोशल मीडिया के विभिन्न टूल्स से जुड़े होते हैं खास तौर पर व्हाट्सएप तो हर किसी के मोबाइल में होता है। आपके बच्चे भी व्हाट्सएप यूज करते होंगे तो इस ब्लॉग को गौर से पढिए। [इसे भी पढ़ें: असरदार उपाय PUBG या अन्य ऑनलाइन गेम्स की लत छुड़ाने के]

Advertisement - Continue Reading Below

Momo WhatsApp क्या है​? / What is Momo Whatsapp in Hindi

आखिर WhatsApp Momo Challenge की सच्चाई क्या है और क्या हैं इसके खतरनाक इरादे सबसे बड़ी बात की आप अपने बच्चे को कैसे इस सोशल इंजीनियरिंग स्कीम के चंगुल में फंसने से बचा सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें।

  • अगर आपको याद हो तो Momo WhatsApp भी बिल्कुल ब्लू व्हेल चैलेंज जैसा ही है। ब्लू व्हेल चैलेंज साल 2016 में काफी वायरल हुआ था
     
  • व्हाट्सएप पर एक नंबर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसको  Momo WhatsApp  बताया जा रहा है 
     
  • सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट शेयर किया जा रहा है जिसका एरिया कोड जापान का है 
     
  • इस कॉन्टैक्ट नंबर को सेव करते ही एक बड़ी और डरावनी आंखों वाली लड़की की फोटो आती है
     
  • बताया जा रहा है कि जो कोई इस प्रोफाइल के नंबर से बात करता है वो धीरे-धीरे सुसाइड की तरफ कदम बढ़ाने लगता है 
     
  • अभी हाल ही में अर्जेंटीना में 12 साल की एक लड़की के खुदकुशी को Momo WhatsApp Challenge से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

Momo WhatsApp Challenge को लेकर CBSE की एडवाइजरी/ Advisory Regarding Momo Whatsapp Challange in hindi 

एडवाइजरी में स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों को बच्चे के अंदर इन लक्षणों को महसूस करने पर सतर्क हो जाने की सलाह दी है।

  • बच्चा अगर परिवार व दोस्तों से अचानक बात करना कम कर दे
     
  • उदास और बुझे मन से रहने लगे, चेहरा उतरा-उतरा सा लगे
     
  • छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगे या चिड़चिड़ाने लगे
     
  • शरीर पर अचानक से कोई कटे का निशान या धब्बा दिखाई दे

 

Advertisement - Continue Reading Below

CBSE ने अपनी एडवाइजरी में बचाव के उपायों का भी उल्लेख किया है।

  •  बच्चे की ऑनलाइन व सोशल मीडिया एक्टीविटी पर पैरेंट्स नजर बनाए रखें
     
  • बच्चे के मोबाइल पर मौजूद गेम को चेक करें और देखें कि बच्चे किस तरह के गेम्स को खेल रहे हैं। 
     
  • मोबाइल पर या सोशल मीडिया के किसी भी अनजान आमंत्रण को स्वीकार न करें
     
  • ई-मेल और सोशल अकाउंट्स के पासवर्ड को तत्काल बदल लें
     
  • किसी भी अंजान नंबर से कोई आमंत्रण मिले तो तुरंत उसको ब्लॉक कर दें
     
  • अभिभावक अपने बच्चों से बातचीत करें और ज्यादा से ज्यादा संवाद करते रहें। बच्चे से ये जानने का प्रयास करें कि उनके दिमाग में चल क्या रहा है

 

 

मोमो वाट्सऐप को ‘Blue Whale Challenge’ जैसा ही बताया जा रहा है। हम आपको बता दें कि मोमो प्रोफाइल को सबसे पहले फेसबुक पर देखा गया था जिसके बाद कई लोगों ने इस प्रोफाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। मोमो व्हाट्सएप की प्रोफाइल में जो इमेज है वो साल 2016 में जापान के एक संग्रहालय में प्रदर्शित की गई एक प्रतिमा से मिलता जुलता है। मोमो व्हाट्सएप को कॉन्सिपिरेथी थ्योरी कहा जाता है जिसका लक्ष्य लोगों के दिलों में डर पैदा करना है। लैटिन अमेरिकी देशों में मोमो व्हाट्सएप ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दिया है।  

DFNDR Lab की डायरेक्टर इमिलियो सिमोनी ने इस बारे में लिखा है - ''सोशल मीडिया साइट्स पर ये कॉन्टेक्ट नंबर वायरल होने के बाद कई लोगों ने ठीक ऐसी ही प्रोफाइल बना लिए हैं. जिससे खतरा और बढ़ता जा रहा है.'' लैब के सेक्यूरिटी एक्सपर्ट्स ने मोमो नंबर सेव करके बात करने की कोशिश की. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसे में पता करना मुश्किल है कि आखिर असली क्रिएटर कौन है। दरअसल इस तरह की चीजों को देखकर सबसे ज्यादा बच्चे ही आकर्षित होते हैं और यही वजह है कि इस तरह की नई सोशल इंजीनियरिंग स्कीम बच्चों को सबसे ज्यादा शिकार बनाते हैं। ब्लू व्हेल गेम के साथ भी ऐसा कुछ देखने को मिला जब इस गेम के चक्कर में फंसकर कई बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। 

क्या कहते हैं साइबर एकस्पर्ट/What Cyber Experts Say In Hindi

हालांकि साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो Momo WhatsApp Challenge किसी तरह का गेम नहीं है बल्कि एक तस्वीर के माध्यम से लोगो की व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के लिए इसको यूज किया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट रीतेश भाटिया ने Momo WhatsApp Challenge की सच्चाई का पता लगाने के लिए जापान, कोलंबिया और मेक्सिको के व्हाट्सएप ग्रुप से संपर्क करने का प्रयास किया। रीतेश भाटिया  ने दावा किया है कि Momo WhatsApp Challenge के सारे नंबर इनेक्टिव पाए गए। साइबर एकस्पर्ट रीतेश बताते हैं कि मोमो व्हाट्सएप ना तो किसी प्रकार का चैलेंज है और ना ही कोई गेम। ये बस एक फरेब है। कुछ शरारती लोग इस इमेज का इस्तेमाल कर लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और अगर कोई डराने के लिए मैसेज भेजता है तो उसको तत्काल ब्लॉक कर देना चाहिए। पिछले महीने ही मेक्सिको की पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि Momo WhatsApp Challenge का असली उद्देष्य लोगों के व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करना है।

बच्चे को Momo WhatsApp Challenge की अफवाहों से  दूर रखने के लिए अपनाए ये उपाय/ Precautions to Keep Child Away From Momo WhatsApp in Hindi

आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने बच्चे को इस खतरे से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़ी एहतियात बरतने की जरूरत है।   

  1. अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में उन्हीं नंबर को सेव करें जो आपके परिचित हों
     
  2. बच्चों के फोन में पेटर्न लॉक करके रखे और जिनको आप जानते ना हों उनसे नंबर एक्सचेंज ना करें
     
  3. सिर्फ उन्ही व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हों जिस ग्रुप के एडमिन से आप भली भांति परिचित हों और ग्रुप में शामिल होने के बाद सभी सदस्यों से आपका परिचय भी कराया जाए
     
  4. कई बार ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में भी आपको शामिल कर दिया जाता है जहां के सदस्यों और एडमिन को आप अच्छे से जानते भी नहीं हैं। होता ये है कि कई बार हम लोग ग्रुप को म्यूट करके छोड़ देते हैं लेकिन जब बच्चे हमारे मोबाइल को देखते होते हैं तो वे जाने-अनजाने में इस तरह के ग्रुप के चैट को भी पढ़ लेते हैं। 
     
  5. अगर आप खुद किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो सबसे पहले ग्रुप की सेटिंग्स में जाकर ये बदलाव कर लें कि सिर्फ एडमिन ही उसमें पोस्ट कर सकता है। ऐसा करके आप अनवांटेड मैसेज से बचे रह सकते हैं
     
  6. अपने बच्चे की सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर बनाए रखें। वे क्या शेयर कर रहे हैं इसका खास ख्याल रखें
     
  7. अगर आपके बच्चे ने सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर शेयर कर रखा है तो तत्काल इसको हटा लें क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी आसानी से आपके बच्चे का फोन नंबर ले सकता है
     
  8. अपने फोन और बच्चे के फोन को एंटी वायरस से प्रोटेक्ट कर लें। इससे फायदा ये होगा कि जब कभी आप किसी लिंक को ओपेन करेंगे तो पॉप अप आ जाएगा। इसके अलावा ये आपके व्हाट्सएप, एसएमएस और फेसबुक मैसेंजर को भी प्रोटेक्ट करता है।
     
  9. अपने बच्चे के मोबाइल को समय-समय पर जरूर चेक करें और ये जानने का प्रयास करें कि उसने अपने मोबाइल में किस तरह के गेम्स और एप्स को डाउनलोड कर रखा है। 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...