cross-icon

Parenting made easier!

कैसे जानें की नवजात शिशु ने पर्याप्त दूध पी लिया है या नहीं ?

0 to 1 years

Parentune Support

64.1K बार देखा गया

2 weeks ago

कैसे जानें की नवजात शिशु ने पर्याप्त दूध पी लिया है या नहीं ?

आपका शिशु काफी देर तक दूध तो पी रहा है लेकिन क्या जितना दूध उसने पिया है उससे उसकी जरूरत पूरी हो चुकी है? कैसे जानें कि आपका शिशु पर्याप्त दूध पी रहा है या नहीं? स्तनपान करते समय यह पता नहीं चल पता की बच्चे ने कितना दूध पिया है | आगे बताये गए लक्षणों को देख कर आप यह समझ सकती हैं कि आपके शिशु को उचित मात्रा में आपका दूध मिल पा रहा है नहीं।

Advertisement - Continue Reading Below

नई माओं को इस बात की चिंता जरुर रहती है की क्या उनके बच्चे ने पर्याप्त दूध पिया है ? कही ऐसा को नहीं की बच्चे को उतना दूध मिल ही नहीं रहा हो जितना उनकी सेहत के लिए जरुरी है ? इसे भी जानें: क्या हैं नवजात शिशु में पीलिया (जॉन्डिस) के लक्षण?

 

Advertisement - Continue Reading Below

ऐसे जानें कि आपके शिशु को पर्याप्त स्तनपान/दूध मिला या नहीं /Ways to Find-out Baby's Stomach is Full or Not in Hindi

एक सामान्य बच्चे को, एक दिन में छह से आठ बार पेशाब करनी चाहिए। पेशाब का रंग साफ होना चाहिए। पेशाब पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए। अगर बच्चे ने डाइपर पहन रखा हो तो डाइपर चेंज करते हुए ध्यान दें कि डाइपर भारी है या नहीं। अगर बच्चे ने कपड़े की लंगोट या नैपी पहन रखी हो तो नैपी से होती हुई पेशाब से बेडशीट गीली हो जाए। ये जानने के लिए कि बच्चे का पेशाब ठीक है या नहीं, इस बात की जांच जरूर करें कि पेशाब क्लियर होनी चाहिए, यानी उसका सफेद कपड़े पर कोई निशान नहीं पड़ना चाहिए।

  • इस बात का पता लगाने के लिए हम बच्चे के यूरिन आउटपुट यानी बच्चा कितनी बार पेशाब कर रहा है, इसी से जान सकते हैं कि बच्चे को पूरा दूध मिल रहा है या नहीं। इस बात को जानने के लिए देखा जाता है कि बच्चा 24 घंटे में कितनी बार और कितनी मात्रा में पेशाब कर रहा है। अगर बच्चा चौबीस घंटे में इस तरह से छह से आठ बार पेशाब कर रहा है तो समझ लेना चाहिए कि बच्चे को भरपूर मात्रा में दूध मिल रहा है।
  • जब आप अपने नवजात को ब्रैस्टफीडिंग कराती हैं, तो उसके बाद आपका स्तन खाली और मुलायम लग रहा हो तब आपको समझना चाहिए कि आपके शिशु ने अच्छे तरीके से स्तनपान कर लिया है। इसके अलावा, यदि स्तनपान के दौरान आपको किसी भी प्रकार का कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा हो, तब यह समझना चाहिए कि आपके शिशु को पर्याप्त मात्रा में दूध मिल रहा है।
  • शुरुआत में शिशु कम से कम 8 बार माँ का दूध पीते हैं। हालाँकि, स्तनपान के दौरान आपको यह ध्यान देना होगा कि क्या शिशु ने अच्छे से दूध पीया है या नहीं। जब शिशु दूध पी रहे होते हैं तब उनके गले से निचे दूध जाने की आवाज आप साफ सुन सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपके शिशु दूध पिने के बाद नहीं रोते हैं तब यह समझना चाहिए कि शिशु का पेट भर गया है।
  • शिशु में स्तन दूध की आपूर्ति उसके वजन पर निर्भर करता है, क्योंकि जन्म के कुछ ही दिन बाद शिशु के वजन में काफी फर्क नजर आने लगता है। खासकर, जब उसे माँ का दूध उचित तरीके से मिल पा रहा हो। हालाँकि, जन्म के बाद शिशु का कुछ वजन कम भी हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शिशु को दूध नहीं मिल रहा है।

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...