1. गर्भावस्था में अवसाद (Dep ...

गर्भावस्था में अवसाद (Depression) की बीमारी से कैसे निपटें ?

Pregnancy

Sadhna Jaiswal

217.3K बार देखा गया

3 months ago

गर्भावस्था में अवसाद (Depression) की बीमारी से कैसे निपटें ?

क्या गर्भावस्था में अवसाद खत्म करने की दवाइयां लेना सुरक्षित है? नहीं, हमेशा नहीं? क्या आपको यह लेते रहना चाहिये? शायद हाँ।

गर्भावस्था के समय डिप्रेशन खत्म करने की दवाइयां लेना बड़ी बहस और उलझन का मामला है। आस-पास के लोग और परिवार की मान्यताएं आपको यकीन दिलाती हैं कि मां बनना आपके जीवन की सबसे खुशगवार घटना होती है। काफी हद तक वे सही हैं  माँ बनना एक कामयाबी भरा सफर होता है। हार्मोन के उतार-चढ़ाव, शारीरिक बदलाव, नसों में ऐंठन, सुबह-सुबह जी मिचलाना, भूख बढ़ जाना और खाने का मन भी न होना जैसी बातों की वजह से आपका मन और शरीर आपस में लुका-छिपी का खेल खेलते हैं और इन अचानक होने वाले शारीरिक बदलावों की आपको कोई चेतावनी नहीं मिलती।[ जरूर पढ़ेंक्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन?]

More Similar Blogs

    मुझे गलत न समझें। बेशक, एक खुश और सेहतमंद शिशु की चाह रखना ही वह कीमती चीज है जो गर्भावस्था के तनाव से निपटने के लिये आपको तैयार करती है पर इस सफर का मजा लेने के लिये क्या हम जीवन की वास्तविकताओं से अपने-आप को हमेशा दूर रख सकते हैं। अक्सर आपके दोस्त-यार और परिवार के लोग सलाह देते हैं कि शिशु की सलामती के लिये आपके तन-मन की सलामती सबसे ज्यादा जरूरी है और आपको हमेशा खुश रहना चाहिये। इस तरह के बंधन और अटकलों ने लम्बे समय से महिलाओं को अपने शरीर, मन और डाक्टर की सलाह की अनदेखी करने के लिये मजबूर किया है।  

    इसमें किसी बहस की गुंजाइश नहीं है कि निराशा खत्म करने की दवाइयां अपने साथ इसके बुरे असर और खतरों का बोझ साथ लाती हैं। हालांकि, इसके फायदे अक्सर इसके खतरों पर भारी पड़ते हैं। सबसे पहले हमें समझना चाहिये कि गर्भावस्था में अवसाद का इलाज शुरू करना क्यों जरूरी है। निराशा खत्म करने की दवायें लेना शिशु के लिये खतरनाक है या दवायें न लेना माँ के लिये नुकसानदेह हो सकता है, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होने की वजह से दो बेगुनाह लोगों की जान अधर में लटकी रहती है और हम अपने मुताबिक इलाज का तरीका चुन सकें, वैसा कभी होता ही नहीं है। हर शरीर अनोखा होता है और हालात भी अलग-अलग होते है। इलाज शुरू होने से पहले अवसाद की मियाद, इसकी वजह और गंभीरता के साथ-साथ कौन सी दवायें लेना ठीक है, शरीर की बर्दाश्त करने की ताकत कितनी है और पेट में पलने वाले शिशु को इससे होने वाले खतरों पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन, सबने कहा और हमने किया, यह गर्भवती माँ की हालत होती है जबकि यह सब उसके डाक्टर को तय करना चाहिये इसीलिये ज्यादातर डाक्टर इसके खतरों को साफ-साफ बताने में नहीं हिचकते और इसकी कड़ी निगरानी पर जोर देते हैं।

    गर्भावस्था के दौरान डिप्रेशन से बचने के लिए ये काम करें / Do This To Avoid Depression During Pregnancy In Hindi

    गर्भावस्था में अवसाद और तनाव से बचने के लिये दवाईयां लेना ठीक है पर जरूरी नहीं कि इसे खत्म करने के लिये आप दवाइयों पर ही भरोसा करें। इससे बचने के और भी तरीके हैं जो गर्भावस्था में आपके जीवन में उमंग और खुशी से भर सकते हैं।

    1. दोस्तों और परिवार को मनायें - दोस्त और परिवार के लोग रिश्ते में गर्मी और प्यार बनाये रखते हैं जिसकी इस खास समय में आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आपको साहस देने और शांत रखने का काम उनके जैसे कोई नहीं कर सकता। अगर आप उन्हें अपने पास नहीं बुला सकते तो खुद उनके यहाँ नियम से जायें या अपनी माँ या बहन के साथ कुछ हफ्ते गुजारें। मिलजुल कर होने वाले कामों शामिल हों, पिकनिक मनाने जायें या मिलजुल कर खाना बनायें या हंसी-मजाक की फिल्में देखें। इस तरह बिताया हुआ समय आपके लिये यादगार होगा।
       
    2. नियम से परामर्श लें - परामर्श देने वालों को कठोर से कठोर सच्चाई को बड़ी नरमी से बाहर निकालने का अभ्यास कराया जाता है। नियम से परामर्श लेना कड़वी यादों, आपकी चिंताओं और परेशानियों को खत्म करने और आपकी एकतरफा सोच को नये पहलू से देखने में मदद करता है। परामर्श देने वाले को अपने बुरे वक्त का साथी मान कर उसके पास नियम से जाना न छोड़ें।
       
    3. कसरत करने का उसूल बनायें - पिछले कुछ सालों में सेहतमंद रहने संबंधी कारोबार में उछाल आया है और किसी को इसके फायदे समझाने की जरूरत नही है। आपके लिये खुले में तेज चलने से लेकर योग और ध्यान लगाने वाले समूहों तक तरह-तरह के तरीके मौजूद हैं। कसरत करना आपके शरीर और मन को सेहतमंद रखता है और यह आप को सुदंर बनाये रखता है।  

     

    इसमें कोई शक नहीं कि माँ-बच्चे का बंधन अमर होता है पर माँ होना एक अकेले चलने वाला सफर नहीं होता। जो महिलायें गर्भावस्था के समय निराशा खत्म करने वाली दवाइयां लेने की वहज से एक अलग तरह के हालात का सामना कर रही हैं, उन्हें इस सफर को आरामदायक बनाने के लिये उन्हें इन तीन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

    इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा तरीका चुनती हैं पर जो बात आपको हमेशा ध्यान रखनी है वो यह कि इस कठिन राह पर आपको बड़ी सावधानी से चलना है। पैदा होने वाला शिशु आपकी सारी चिंताओं को खत्म कर देगा और आपके जीवन में खुशी और उमंगों का एक नया आयाम जोड़ेगा।

     

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    5 Lifestyle Choices That Affects Feotal Growth

    5 Lifestyle Choices That Affects Feotal Growth


    Pregnancy
    |
    5.6M बार देखा गया
    Being a Mother - A medical Miracle

    Being a Mother - A medical Miracle


    Pregnancy
    |
    379.4K बार देखा गया
    Choosing your Birthing Experience: Normal or Cesarean or VBAC

    Choosing your Birthing Experience: Normal or Cesarean or VBAC


    Pregnancy
    |
    3.3M बार देखा गया
    How does one go for adoption

    How does one go for adoption


    Pregnancy
    |
    418.6K बार देखा गया