क्या डायबिटीज के दौरान स् ...
बच्चे के जन्म के बाद उसका पहला आहार मां का दूध ही होता है। मां का दूध शिशु को स्वस्थ रखता है। बच्चे को स्तनपान कराना मां के लिए भी खास अनुभव होता है। पर कई बार देखा जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद कई मां में डायबिटीज की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में उनके व अन्य के मन में भी यही सवाल उठता है कि क्या डायबिटीज के दौरान बच्चे को स्तनपान कराना ठीक है। कुछ लोग इसे नुकसानदायक मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कई रिसर्चों में अलग-अलग महिलाओं व अलग-अलग परिस्थितियों में इसके विभिन्न परिणाम सामने आए हैं। आज हम यहां बात करेंगे कि आखिर डायबिटीज के दौरान ब्रेस्ट फीडिंग के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं।
नयी माताओ के लिए स्तनपान की जानकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें। डायबिटीज के दौरान स्तनपान कराने से कुछ स्थितियों में फायदा भी होता है।
अगर मां को टाइप-2 डायबिटीज है, तो कई केस में बच्चे को स्तनपान कराना नुकसानदायक भी होता है। दरअसल टाइप-2 डायबिटीज में शरीर पर्य़ाप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है। इसके अलावा यह इंसुलिन का विरोध भी करता है। इस वजह से शुगर का लेवल भी बढ़ता है और यह कई बीमारियों (हृदय व किडनी) का कारण बन सकता है। इसके अलावा गंभीर स्थिति में अंग विच्छेद भी हो सकता है। [इसे पढ़ें: स्तनपान के दौरान दूध बढ़ाने के ये असरदार उपाय]
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)