अच्छी खबर : कोरोना संक्रम ...
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर जहां हर कोई निराश है वहीं एक अच्छी खबर सामने आई है दिल्ली के एम्स से। दिल्ली के एम्स अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। आपको जानकारी देना चाहूंगा कि ये महिला और उसके डॉक्टर पति दोनो ही कोरोना पॉजिटिव हैं। एम्स की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सिजेरियन डिलीवरी के जरिए बीते शुक्रवार को मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इस दौरान डॉक्टरों की तरफ से तमाम एहतियात बरते गए ।
अब घर बैठे ही आप कर सकते हैं कोरोना लक्षणों की जांच, यहां लिंक पर क्लिक करें और सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट लेकर जान लें कि आप कितने सुरक्षित हैं:- bit.ly/Covid-19-test
डिलीवरी कराने वाली डॉक्टरों की टीम को डॉक्टर नीरज बाटला ने लीड किया। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डीके शर्म ने कहा कि जैसे ही जानकारी मिली की महिला कोरोना संक्रमित हैं उनको तुरंत आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। गाइडलाइंस के मुताबिक एक टेंपरेरी ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गया जहां डिलीवरी कराई गई। इस ऑपरेशन का जिम्मा संभालने वाले डॉ नीरज बाटला ने कहा है कि मां और बच्चा दोनों ही बेहतर हैं। फिलहाल अस्पताल की तरफ से मां औऱ बच्चे के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक मां अपने बच्चे को दूध पिला सकती हैं क्योंकि कोरोना वायरस मां के दूध से नहीं फैलता है। फिलहाल डिलीवरी के बाद से मां और बच्चे को कोरंटाइन में रखा गया है।
डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए कहा कि मां और बच्चे की स्थिति की निगरानी की जा रही है और उसमें बीमारी के लक्षणों की तलाश की जा रही है। महिला के पति एम्स में डॉक्टर हैं उनमें भी वायरस का संक्रमण पाया गया था।
मार्च महीने में चीन में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जब 33 साल की की कोरोना संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिनया। प्रेग्नेंसी के 37वें सप्ताह में शिशु का जन्म सीजेरियन प्रक्रिया से हुआ था। शिशु के जन्म के बाद कोरोना टेस्ट किया गया जो निगेटिव आया था। कुछ दिनों तक मां और शिशु को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया इसके बाद जब फिर दोबारा टेस्ट किया गया तो उसके परिणाम भी निगेटिव आए।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक कोरोना से संक्रमित महिला अपने शिशु को दूध पिला सकती हैं लेकिन उन्हें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए
कोरोना संक्रमित मां हमेशा मास्क पहनकर रखें
अपने शिशु को छूने से पहले भी हाथ को अच्छे से धो लें
अपने बच्चे के चेहरे पर हाथ ना लगाएं।
उनके संपर्क में जो भी सतह आई है, उसकी लगातार सफाई कराई जानी भी जरूरी है।
अपने बच्चे के सामान को भी अच्छे से साफ करें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)