घर में कैसे बनाएं बच्चे के लिए मॉइस्चराइजर ?

मॉश्चराइजर त्वचा को कोमल और नमी पहुंचाने का कार्य करता है। यह फेस क्रीम के मुकाबले काफी पतला होता है जिससे कि इसे पूरे शरीर पर अच्छे से लगाया जा सके। यह लगाने में आसान और त्वचा द्वारा आसानी से सोख लिया जाता है। सर्दियाँ आ गईं हैं, यदि आपके बच्चे की त्वचा रूखी है तो इसे जरुर लगाएं। बाजार में बहुत- सी कम्पनियों के अलग- अलग मॉश्चराइजर और बेबी मॉश्चराइजर हैं, किन्तु उसमें मौजूद केमिकल आपके बच्चे की नाजुक और संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है कि ये मॉश्चराइजर घर पर ही तैयार किया जाए। [जानें - क्या स्तनपान करने वाले शिशु को पानी पिलाना चाहिए ?]
घरेलू तरीके हमेशा से ही त्वचा को पोषण के साथ सुरक्षा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ होते हैं। घर पर बनाये जाने वाले ये मॉश्चराइजर त्वचा के लिए बहुत ही सुरक्षित होते हैं और इनसें हमें किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता साथ ही यह सस्ते और किफ़ायती भी होते हैं जिसे हर कोई आसानी से आज़मा सकता है। इनमें मौजूद तत्व प्राकृतिक होने की वजह से संवेदनशील त्वचा पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं छोड़ते। यहाँ कुछ ऐसी चीजों की सूची दी जा रही है जैसे- विंटर ग्रीन, अदरक, नारियल और कैमोमाइल, जिनका प्रयोग कर त्वचा के लिए एक शानदार मॉश्चराइजर तैयार किया जा सकता है। इनमें गुलाब जल और बादाम का तेल आदि मिलाकर गुणों को और भी बढ़ाया जाता है वहीं इसमें खुशबू के लिए पुदीना, वेनिला और लेवेंडर जैसे एसेंस का प्रयोग कर इसकी खुशबू को भी बढ़ाया जा सकता है।
मॉइश्चराइजर बनाने के 9 आसान तरीके/Homemade Moisturizer for Child's Dry Skin
घर में ही मौजूद इन तत्वों की मदद से आप कुछ मिनटों में अपने नन्हें बच्चे की त्वचा के लिए एक सेहतमंद और उपयोगी उत्पाद तैयार कर सकते हैं।आइयें जानें घर में कैसे बनाएं मॉश्चराइजर, अधिक जानकारी के लिए पूरा ब्लॉग पढ़ें....
- मिल्क मॉश्चराइजर - 2 कप दूध उबालिये और उसमें 1 चम्मच नमक मिला कर अच्छे से चलाइये। ठंडा होने पर इस घोल को बच्चे के शरीर पर लगाइये। 15 मिनट बाद त्वचा को धो लीजिए1 यह मृत कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को पोषण देने का कार्य करता है।
- आलमंड मॉश्चराइजर - 3 चम्मच लेनोलिन, 1 चम्मच बादाम तेल, पेट्रोलियम जैली, 2 चम्मच ग्लीसरीन, 10 चम्मच पानी और 1 चम्मच कार्नफ्लार लें। पानी और तेल को अलग से गरम करें और आग से हटा कर दोनों को एक साथ मिला लें। ठंडा होने पर एक बोतल में मॉश्चराइजर भर कर रख लें।
- गुलाब जल और ग्लीस्रीन मॉश्चराइजर – बच्चों की नाजुक त्वचा को यदि नमी प्रदान नहीं की गई तो वह रूखी हो जाती है। 1/3 कप ग्लिसरीन और 2/3 कप गुलाब जल लेकर एक बोतल में डाल लें। इस घोल को किसी ठंडी जगह पर ही रखें और इस्तमाल करने से पहले बोतल को हिला लें।
- दही मॉश्चराइजर - दही के नियमित प्रयोग से बदरंग त्वचा बिल्कुल साफ हो जाती है। दही और कुछ बूंदे नींबू की ले कर एक साथ मिला लें। इस मिश्रण को त्वचा पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हल्के हाथ से मालिश करते हुए पानी से धो लें।
- बनाना मॉश्चराइजर - केले को पीस लीजिए और उसमें शहद, नींबू और बटर मिला लीजिए। इस मिश्रण को अपने बच्चे के हाथ- पैर पर 2 घंटे तक लगा रहने दीजिए और फिर पानी से धो दीजिए। इससे त्वचा कोमल हो जाती है।
- रेश एक्ज़िमा क्रीम मॉश्चराइजर – त्वचा में हो रहे किसी प्रकार के बुरे प्रभावों जैसे रेश या एक्ज़िमा आदि के लिए यह क्रीम बेहतर तरीके से उपयोगी होती है। मोम, लेवेंडर ऑइल, जर्मन कैमोमिला, शी बटर, बादाम तेल और विटामिन ई ऑइल को एक साथ मिलाकर इस क्रीम को बनाया जाता है। इन सभी को गरम कर पिघला लें और ठंडा होने पर इस्तेमाल करें।
- इंस्टेंट बॉडी मॉश्चराइजर – नींबू के रस और टी ट्री ऑइल को एक कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑइल के साथ मिलाकर मिक्स करें। इसमें से एक बेहतरीन खुशबू आती है और यह स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। [पढ़ें - नवजात शिशु की रुखी त्वचा की समस्या दूर करने के उपाय]
- नारियल तेल से युक्त मॉश्चराइजर - नारियल तेल, कोको बटर और शी बटर को एक साथ मिलकर गरम करें, इसे तब तक गरम करें जब तक यह पिघल न जाए। ठंडा हो जाने के बाद इसमें एलोवेरा जूस, आलमंड ऑइल/ जोजोबा ऑइल मिला लें। अच्छी तरह से मिलाकर इसे किसी बंद ढक्कन वाले डिब्बे में रखें।
- अन्य तरीके - ½ कप बादाम का तेल या जैतून तेल, ¼ कप नारियल तेल और ¼ कप मोम इन सभी सामग्रियों को एक जार में अच्छी तरह मिला कर एक तरफ रख लें। अब एक बर्तन में पानी को कुछ मिनटों तक गर्म करें और फिर सभी सामग्रियों को इसमें डाल कर गर्म होने दें कि सारी चीज़ें अच्छी तरह पिघल कर एक दूसरे के साथ ठीक से मिक्स हो जाएँ। जब यह एक पेस्ट की तरह दिखने लगे तब इसे उतार कर ठंडा करें और किसी जार में रख लें।
वैकल्पिक: 1 चम्मच विटामिन ई तेल, एसेंशियल ऑइल, वेनिला का अर्क या इसकी जगह खुशबू के लिए कोई अन्य प्राकृतिक अर्क प्रयोग कर सकते हैं।
इन घरेलू उपायों का प्रयोग बहुत ही आसान होता है और इन्हें तैयार करना भी कोई बहुत ज़्यादा मुश्किल काम नहीं होता इसलिए भी बच्चे की त्वचा के लिए घरेलू उपचारों को हमेशा से ही श्रेष्ठ माना गया है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...