बच्चे की याददाश्त (स्मरण ...
हर पैरेंट्स (Parents) चाहते हैं कि उनका बच्चा होशियार व बुद्धिमान (intelligent) हो, पढ़ने में सबसे तेज हो और वह कामयाब बने। पर जरूरी नहीं कि हर अभिभावक की चाहत आराम से पूरी हो जाए। दरअसल हर बच्चा एक जैसा नहीं होता। कुछ बच्चों का दिमाग प्राकृतिक रूप से तेज होता है और कुछ का कमजोर। ऐसे में दिमाग (brain) कमजोर होने की वजह से अक्सर बच्चे पढ़ाई में भी कमजोर रहते हैं उनकी याददाश्त (memory) कमजोर होती है और वह काफी लंबे समय तक चीजों को याद नहीं रख पाते। इन सबसे पैरेंट्स काफी परेशान होते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से गुजर रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे का दिमाग तेज व उसकी याददाश्त को बढ़ा सकते हैं।
बच्चे की याददाश्त बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान...
बच्चों के दिमाग के विकास और याददाश्त तेज करने के लिए शारीरिक गतिविधियां व खेलकूद जरूरी है। आप बच्चे के साथ घर में माइंड गेम्स खेलें। इससे उनके दिमाग की कसरत होगी और दिमाग के विकास के साथ ही उसकी याददाश्त तेज होगी। अपने लाडले के साथ अलग-अलग चीजों के साथ खेलें, उन वस्तुओं को छिपा दें और बाद में बच्चे से पूछें कि क्या चीज मिसिंग है। इसके अलावा खेल-खेल में बच्चों को पहेली, गिनती आदि सुनाएं और फिर दोहराने को कहें। [इसे भी पढ़ें- बच्चे के साथ घर में माइंड गेम्स खेलने के फायदे ?]
अक्सर बच्चे कहानी सुनना पसंद करते हैं। बच्चों को कहानी याद भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बच्चे की स्मरण शक्ति बढ़े तो उसे ज्यादा से ज्यादा कहानी सुनाएं और फिर उसे सुनाने को कहें। इसके अलावा गाना भी इस काम में आपकी मदद कर सकता है। म्यूजिक की वजह से गाना किसी को भी जल्दी याद आ जाता है। [इसे भी पढ़ें- बच्चों को कहानी सुनाने के क्या हैं फायदे?]
अगर आप चाहते हैं कि आपके लाडले का दिमाग तेज रहे, तो उसके सोने के साथ कोई समझौता न करें। इस बाद का ध्यान रखें कि बच्चे के लिए कम से कम 8-9 घंटे की नींद बहुत जरूरी है।
अपने बच्चे से बीच-बीच में स्कूल व घर से जुड़ी गतिविधियों को लेकर सवाल पूछते रहें। जैसे स्कूल में क्या-क्या हुआ, मैडम ने क्या कहा, किस दोस्त के साथ क्या खेले, क्या खाया। इन सबसे उसका दिमाग चलता रहेगा और याद करने की क्षमता मजबूत होगी।
बादाम खाने से भी याददाश्त तेज होती है। आप 5 बादाम रात को पानी में भिगो लें। सुबह छिलके उतारकर इसे पीस लें और गर्म दूध में डालकर उसमें 3 चम्मच शहद (honey) डालें और इसे बच्चे को नियमित पिलाएं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यह दूध पीने के बाद कम से कम डेढ़ घंटे तक बच्चा कुछ और न खाए।
रात में 2-3 चम्मच उड़द की दाल भिगोकर रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें और इसे दूध में मिलाएं। इसके बाद दूध में थोड़ी सी मिश्री डालकर बच्चे को रोजाना पिलाएं। इससे भी बच्चे की याददाश्त बढ़ेगी।
पालक में मैग्निशियम, पोटेशियम, विटामिन बी-6, विटामिन ई और फोलेट की मात्रा अधिक होती है। यह याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में आप बच्चे को अधिक से अधिक पालक खिलाने की कोशिश करें।
बच्चे को एक चम्मच आंवले के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर रोजाना पिलाएं। इससे उसकी स्मरणशक्ति बढ़ेगी। इसके अलावा आप उसे रोजाना सुबह के वक्त खाली पेट आंवले का मुरब्बा खाने को दें, यह भी याददाश्त बढ़ाने में उपयोगी होगा।
अखरोट खाने से भी याददाश्त बढ़ती है। बच्चे को रोजाना 20 ग्राम अखरोट और 10 ग्राम किशमिश खाने को दें। हालांकि गर्मियों में इसकी मात्रा कम कर दें।
रोज सुबह खाली पेट एक सेब खाने से याददाश्त तेज होती है। यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को चार्ज करता है और सोचने व समझने की शक्ति का विकास करता है।
गाजर खाने से भी याददाश्त तेज होती है। इसके अलावा आप तिल व गुड़ का मिश्रण बच्चे को रोजाना खाने को दें। इससे भी उसका दिमाग तेज होगा।
रोजाना 5 काली मिर्च को पीसकर उसका पाउडर बनाएं। इसके बाद उसमें मक्खन व मिश्री मिलाकर बच्चे को खाने के लिए दें। इससे भी उसकी स्मरणशक्ति बढ़ेगी।
दिन में 2-3 बार गुलकंद खिलाने से भी बच्चे को फायदा होगा।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)