क्या हैं गर्भावस्था में ल ...
प्रेग्नेंसी के दौरान सबसे अधिक सावधानी आपको अपने खान-पान को लेकर रखना होता है। आज हम आपको लौकी (Bottle Gourd or Lauki) के गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्भावस्था के दौरान लौकी के जूस (Lauki Juice) का सेवन करना जहां बहुत फायदेमंद होता है वहीं दूसरी तरफ आपको कुछ सतर्कता बरतने की भी आवश्यकता होती है। अगर आपने इन सावधानियों को नहीं बरता तो फिर लौकी का जूस आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं विस्तार से लौकी के जूस के गुणों के बारे में।
योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी एवं पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक लौकी एक ऐसी सब्जी है जो अनेक प्रकार के औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। लौकी जिसको कुछ इलाकों में घीया के नाम से जाना जाता है वहीं बिहार एवं उत्तरप्रदेश में इसको कद्दू एवं सजमन कहा जाता है। लौकी का जूस(Lauki Juice) गर्भाशय, हृदय से संबंधित रोग, पेट की बीमारियों, बुखार एवं अन्य कई रोगों में रामबाण का काम करता है। लौकी में पानी की मात्रा तकरीबन 96 % होता है। इसके अलावा लौकी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन बी व सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
प्रेग्नेंसी में आपको लौकी के इन गुणों के बारे में जरूर जानना चाहिए। नीचे दिए गए बातों को अवश्य पढ़ें...
अगर आपने इन सावधानियों को नहीं बरता तो फिर लौकी का जूस आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं विस्तार से...
लौकी का जूस बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल है। सबसे पहले तो आप लौकी को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद इसको कद्दूकस में घिस लें। अब आप इसमें तुलसी और पुदीना के कुछ पत्ते मिलाकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस ले। फिर इस लौकी को सूती कपड़े में डालकर इसका रस निकाल लें। स्वाद के लिए आप इसमें कालीमिर्च और हल्की मात्रा में सेंधा नमक मिला सकते हैं। अब जितना रस निकला है लगभग उतनी ही मात्रा में इसमें पानी मिला लें। बस हो गया तैयार लौकी का जूस...
शुरु-शुरु में लौकी का जूस पीने से कब्ज या पेट खराब जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि लौकी पेट के अंदर के विकारों को बाहर निकालता है। अगर इस तरह के लक्षण नजर आएं तो परेशान ना हो, बाद में सब सही हो जाएगा। अगर इसके अलावा किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)