क्या हैं डायरिया रोग के ल ...
बारिश और बाढ़ की खबरों के बीच में देश के अलग-अलग हिस्सों से डायरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। बिहार-उत्तरप्रदेश के कई जिलों में डायरिया का प्रकोप बढ़ चुका है। बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई और जिलों में वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़, लखनऊ में दर्जनों बच्चे डायरिया से ग्रसित होकर अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। तो आइये इस ब्लॉग में हम लोग जानने का प्रयास करते हैं कि डायरिया रोग के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय क्या हैं?
डायरिया की चपेट में आने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। अकेले गाजियाबाद में ही पिछले 2 महीने में डायरिया के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। डायरिया को लेकर यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगा है। सरकार के तरफ से एहतियात बरते जा रहे हैं लेकिन जरूरत इस बात की है कि प्रत्येक माता-पिता इस बीमारी को लेकर जागरुक हों और अभी से सावधानी बरतना शुरू कर दें।
गर्मी के बाद आने वाला बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है और उनमें से ही एक बीमारी है डायरिया।
डायरिया यानि दस्त लगना। इस बीमारी की चपेट में बच्चों के साथ बड़े लोग भी आ जाते हैं
डायरिया से बचाव के लिए इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं।
अगर बच्चे को दो दिनों से ज्यादा समय से दस्त है, पेट या गले में गंभीर दर्द है, तेज बुखार है तो फौरन नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से दिखाएं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)