बेबी वैक्सिनेशन या टीकाकरण - बच्चों को कौन सा टीका कब लगेगा और इनके क्या लाभ है?

बच्चों के लिए वैक्सीनेशन (टीकाकरण) बहुत जरूरी है। यही वजह है कि जन्म से लेकर 10-12 साल तक बच्चों को टीका लगाया जाता है। मेडिकल साइंस के अनुसार शिशु टीकाकरण से शरीर में एंटीबॉडी के उत्पादन को उत्तेजित किया जाता है। वैक्सीनेशन से शरीर को विभिन्न रोगों के खिलाफ लड़ने की क्षमता मिलती है। यह प्रक्रिया अधिकतर इंजेक्शन के द्वारा की जाती है, लेकिन इंजेक्शन के अलावा नाक द्वारा स्प्रे करके भी कुछ टीकाकरण बच्चे में किया जाता है। अगर आप पहली बार मां बनी हैं, तो बेबी टीकाकरण के बारे में जानना बहुत जरुरी है।
Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below
बच्चे को कब कौन सा टीका लगवाना चाहिए / When The Child Should Be Vaccinated in Hindi?
यहां हम आपको बता रहे हैं बच्चों से जुड़े वैक्सीनेशन/टीकाकरण के बारे में। आखिर कब बच्चे को कौन सा टीका लगवाना चाहिए। पूरा ब्लॉग पढ़ें...
- BCG – बीसीजी टीका जन्म के समय लगाया जाता है। यह टीका बच्चे की रक्षा टीवी और ब्लैडर कैंसर जैसी बीमारी से करता है।
- HepB - हेप-बी का पहला टीका जन्म के समय लगाया जाता है। यह टीका हेपेटाइटिस बी से बचाता है। इसकी दूसरी खुराक पहली खुराक देने के 4 हफ्ते बाद दी जाती है। इस टीके की तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 8 हफ्ते बाद दी जाती है।
- Polio - यह टीका पोलियो से बचाता है। इस टीके की पहली खुराक बच्चे जन्म के समय दी जाती है। दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते बाद और तीसरा डोज दूसरे डोज के 4 हफ्ते बाद देते हैं।
- DTP - यह टीका डिप्थीरिया, टीटनेस और पर्टुसिस जैसी बीमारियों से बचाता है। बच्चे के जन्म के 6 हफ्ते के अंदर इसकी पहली खुराक दी जाती है। दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते बाद, तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 4 हफ्ते बाद व चौथी खुराक तीसरी खुराक के 6 महीने बाद दी जाती है।
- Hib – यह टीका बैक्टीरिया की वजह सो हने वाले संक्रमण से बच्चे को बचाता है। इसका पहला डोज जन्म के 6 हफ्ते के अंदर देना चाहिए। इसकी दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते के बाद, तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 4 हफ्ते बाद और चौथी खुराक तीसरी खुराक के 6 महीने बाद देनी चाहिए।
- PCV – यह टीका आपके बच्चे को निमोनिया से बचाता है। इसका पहला डोज जन्म से 6 हफ्ते के अंदर, दूसरा डोज पहले डोज के 4 हफ्ते बाद, तीसरा डोज दूसरे डोज के 4 हफ्ते बाद और चौथा डोज तीसरे डोज के 6 महीने बाद दिया जाता है।
- RV - यह टीका गंभीर अतिसार रोग से बच्चे को बचाता है। इसकी पहली खुराक जन्म से 6 हफ्ते के अंदर, दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते बाद व तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 4 हफ्ते बाद दिया जाता है।
- Typhoid – यह टीका टाइफाइड, बुखार व अतिसार जैसी बीमारी से बचाता है। इस टीके को जन्म से 9 महीने के अंदर लगा लेना चाहिए। इसकी दूसरी खुराक पहली खुराक के 15 महीने बाद दी जानी चाहिए।
- MMR - यह टीका खसरा, कंठमाला व रूबेला जैसी बीमारी से आपके बच्चे को सेफ रखता है। इस टीके की पहली खुराक जन्म के 9 महीने के अंदर व दूसरी खुराक पहली खुराक के 6 महीने बाद दी जाती है।
- Varicella – यह टीका चेचक जैसी बीमारी से आपके बच्चे को बचाता है। इसकी पहली खुराक जन्म के 1 साल के अंदर दी जाती है, जबकि इस टीके की दूसरी खुराक पहली खुराक के 3 महीने बाद दी जाती है।
- HepA – यह टीका जिगर की बीमारी से बच्चे को सेफ रखता है। टीके की पहली खुराक जन्म के 1 साल के अंदर व दूसरी खुराक पहली खुराक के 6 महीने बाद दी जाती है।
- Tdap - यह टीका डिप्थीरिया, टिटनेस व पर्टुसिस जैसी बीमारी से आपके बच्चे को बचाता है। इस टीके को जन्म के 7 साल के अंदर लगाया जाना चाहिए।
Be the first to support
Be the first to share
Support
Share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...