1. क्या आपके तनाव का भुक्तभो ...

क्या आपके तनाव का भुक्तभोगी बन रहा है आपका बच्चा! इसे तुरंत रोकें

11 to 16 years

Prasoon Pankaj

158.7K बार देखा गया

2 months ago

क्या आपके तनाव का भुक्तभोगी बन रहा है आपका बच्चा! इसे तुरंत रोकें

आज की तेजी से बदलती जीवनशैली का असर मात्र बड़ों पर ही नहीं बल्कि बच्‍चों पर भी पड़ रहा है। पहले तनाव को अधिक उम्र लोगों से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब स्‍कूल जाने वाले बच्‍चे भी तनाव का शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि बच्‍चों में आत्‍महत्‍या की प्रवृति भी तेजी से बढ़ रही है। बच्‍चों में डिप्रेशन का प्रमुख कारण या तो पढ़ाई का बोझ होता है या फिर माता-पिता की डांट। अक्‍सर मां-बाप भी अपने बच्‍चों को समझ नहीं पाते और अपनी मर्जी उन पर लादने लगते हैं। जिसके कारण बच्‍चा डिप्रेशन में आता है। बच्‍चा अलग-अलग रहने लगता है। कहीं आपके बच्चे के साथ भी तो ऐसा नहीं है।
 

बच्चों में तनाव होने की ये हैं मुख्य वजहें/ These are the main reasons for stress in children in Hindi

More Similar Blogs

    • यदि आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा तनाव रहता है तो यह आपके बच्चों के दिमाग को भी प्रभावित कर सकता है। आजकल यह समस्या बच्चों में बहुत बड़े पैमाने पर देखने को मिल रही है। बच्चों में तनाव का सबसे बड़ा कारण ज्यादा पढ़ाई का बोझ, सोशल साइट्स और आप स्वयं हैं। आपकी एक छोटी सी गलती बच्चों को तनाव में डाल सकती है, जिससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ता है।  
       
    • वेब वर्ल्ड की दुनिया में बच्चे आसानी से किसी भी हिंसक सामग्री तक पहुंच जाते हैं। जैसे कहीं कोई भी हिंसा होती है तो इंटरनेट या न्यूज के माध्यम से बच्चों को पता चल जाता है। इस तरह की हिंसा हो या घरेलू हिंसा इसका बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।
       
    • हाल ही में हुई एक शोध से पता चला है कि जो बच्चे ज्यादा हिंसा देखते हैं, करते हैं या शिकार होते हैं उन बच्चों में अवसाद, गुस्सा और तनाव अन्य बच्चों की तुलना में ज्यादा होता है। साथ ही इसके अलावा इस तरह के बच्चों में दूसरे बच्चों के प्रति भाईचारे की भावना भी कम होती है।
       
    • बच्चों के मन पर घर के माहौल का असर सदा ही बना रहता है और उनके विचारों को प्रभावित करता है। जहां पति-पत्नी नौकरी करते हैं, वे अपने बच्चों को बहुत कम समय दे पाते हैं। जिससे आपके बच्चे में एकाकीपन आ जाता है और वह तनाव में रहता है। अक्सर तनावयुक्त बच्चे सहमे- सहमे से अलग ही बैठे नजर आएंगे। कुछ बच्चे डर के मारे नाखुनों को चबाना शुरू कर देते हैं। इसके लिए आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।
       
    • घर में अक्सर पेरेंट्स बच्चों के सामने झगड़ने लगते है, जिससे बच्चे पर काफी गहरा असर होता है। धीरे-धीरे वह तनाव में रहने लगता है। बच्चों को खुशी भरा माहौल नहीं मिल पाने के कारण वह प्यार के लिए तरसने लगते है। उनकी रोज की लाइफ इसी माहौल में गुजरने लगती है, जिस वजह से कई बार बच्चा, चिड़चिड़ा, गुस्सैल , हिंसक, बात-बात पर भावुक होने  लगता है।   
       
    • पेरेंट्स बच्चों के सामने मारपीट, बहस और गाली-ग्लौच करते हुए इस बात को भूल जाते है कि इनकी यह गलती बच्चो के लिए जिंदगीभर का दुख बन जाती है। पेरेंट्स इन्हीं हरकतों की वजह से बच्चे डरे और सहमें-सहमें रहते है। ऐसे माहौल में बच्चे का बचपन जैसे मानों कहीं खो सा जाता है। मारपीट के माहौल में वह अपने आपको उम्र से पहले ही बड़ा कर लेता है। बड़ी-बड़ी सोच रखने लगता है और बचपन की मस्तियों को भूल जाता है। अपने बच्चे को ऐसा माहौल कदापि न दें।  
       
    • अगर बच्‍चा किसी प्रतियागिता में फेल हो जाता है तो उस पर अनायास ही दबाव डाला जाता है जो कि बच्‍चे को तनाव में लाता है। ज‍बकि यहां यह समझने की जरूरत है कि यह कोई जीवन का अंत नहीं बल्कि नए कल की शुरुआत है। अपने बच्चे पर अनावश्यक दबाव न डालें।
       
    • तनाव की वजह से कई बार आपका बच्चा बात-चीत करना बंद कर देता है। अपने आप में खोया रहता है। इतना ही नहीं, उसको अपने दोस्तों से भी साथ धीरे-धीरे छूट जाता है और वह अपने आप को अकेला समझने लगता है। 
       
    • रोज घर में झगड़े देखकर बच्चा इतना चिड़चिड़ा हो जाता है कि जरा-जरा सी बात पर गुस्सा करने लगते है। इसी गुस्सैल स्वाभाव से वह दूसरों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। 
       
    • मानसिक तनाव बच्चे को कदर घेर लेता है कि उसका किसी भी चीज में मन नहीं लगता है। धीरे-धीरे बच्चा पढ़ाई-लिखाई के मामले में कमजोर पड़ जाता है। उसके मन में एक बात बैठ जाती है कि वह अब कुथ नहीं कर सकता। 
       
    • ऐसे में पैरेंट्स की हमेशा यह कोशिश रहनी चाहिए कि किसी भी हिंसात्मक घटना को समझने और उसका सही तरह से सामना करने में बच्चों की मानसिक तौर पर मदद करें। साथ ही बच्चों से बात करें और उनकी बात को सुनने-समझने की कोशिश करें।
       
    • बच्चों के मन में दूसरों की तारीफ सुन कर चिढ़ होती है। उनके आत्मसम्मान को ठेस लगती है। यदि उन्हें कोई प्रोत्साहित न करे तो वे सदा के लिए कुंठा का शिकार हो जाते हैं। अतः समय-समय पर आपको अपने बच्चे को उसकी तारीफ के साथ ताली बजाकर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।
       
    • यह आपको नशीले पदार्थों का शौक है तो इनका सेवन करने की आदत को घर के परिवेश से दूर रखें। मारपीट की बुरी आदतों को त्याग कर अच्छे माता-पिता बनने का प्रयास करना चाहिए।

      कहने का तात्पर्य यह है कि अपने बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए उसे तनावमुक्त माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास करें क्योंकि छोटे बच्चों का मस्तिष्क बड़ा नाजुक होता है। अपने बच्चे के व्यवहार को हमेशा नोटिस करते रहें। अगर आपको लगे कि आपका बच्‍चा आजकल कुछ अजीब व्‍यवहार कर रहा है तो आप उसकी भावनाओं को समझिये और ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्‍त उसके साथ बिताइए। लेकिन फिर भी बच्‍चा अगर डिप्रेशन में है तो बाल चिकित्‍सक से संपर्क अवश्‍य कीजिए।

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    Parenting A Teen In India

    Parenting A Teen In India


    11 to 16 years
    |
    489.4K बार देखा गया
    Obsessive Compulsive Disorder Causes, Diagnosis & OCD Therapy

    Obsessive Compulsive Disorder Causes, Diagnosis & OCD Therapy


    11 to 16 years
    |
    28.4K बार देखा गया
    Continuous & Comprehensive Evaluation (CCE)

    Continuous & Comprehensive Evaluation (CCE)


    11 to 16 years
    |
    2.8M बार देखा गया
    Reason of Teen Suicide while in Academic & Relationship Problems

    Reason of Teen Suicide while in Academic & Relationship Problems


    11 to 16 years
    |
    1.8M बार देखा गया