5 मंथ प्रेगनेंसी डाइट चार ...
Only For Pro
Reviewed by expert panel
प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में किस तरह का आहार लेना चाहिए? गर्भावस्था के पांचवे महीने में गर्भवती को लाइफस्टाइल से लेकर अपने खानपान तक का खास ध्यान रखना पड़ता है। दरअसल इस अवस्था में बच्चे का शरीर पेट में विकसित हो चुका होता है और गर्भवती जो भी खाती है उसका असर बच्चे पर सीधा पड़ता है। तो इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी ऐसा खाद्य पदार्थ ना खा लें जिससे फायदा की बजाय नुकसान हो जाए। इसलिए आपके डॉक्टर भी आपको सलाह देते होंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान संतुलित आहार लेना चाहिए और अपने डाइट चार्ट का निश्चित रूप से पालन करना चाहिए। ये जानना भी जरूरी है कि प्रेग्नेंसी के प्रत्येक महीने के दौरान आपके शरीर में अलग-अलग तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं तो पहले महीने और अन्य महीनों में आहार की जरूरतें भी अलग होती है। अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं और पांचवें महीने में हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहां हम बता रहे हैं कि आखिर पांचवें महीने में आपको किस तरह का आहार लेना चाहिए। [कैसा होना चाहिए गर्भवती महिला का खान पान?]
प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना यानि कि आपने अपने गर्भावस्था के सफर को आधे से ज्यादा पार कर लिया है तो अब अपने इस सफर को सफलतापूर्वक तय करने के लिए आपको आहार पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये जानना भी आपके लिए उतना ही जरूरी है कि पांचवें महीने में आपको क्या नहीं खाना चाहिए।
पांचवे महीने में आपको सोने की पोजीशन का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको बाईं करवट सोना चाहिए। तकिए के साथ अपनी पीठ लगाकर बैठें। पैरों के बीच में एक तकिया रखकर सोएं, ताकि पेट पर दवाब न पड़े।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)