बच्चों का दिमाग़ (मेमोरी प ...
उचित आहार आपके बच्चों को उपयुक्त मानसिक फिटनेस का स्तर बनाए रखने में मदद करता है, जबकि असंतुलित आहार ठीक इसके विपरीत कार्य करता है। आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मानव मस्तिष्क को काफी ऊर्जा की जरूरत होती है। शरीर के वजन का मात्र 2% होने के बावजूद, मस्तिष्क प्रतिदिन शरीर की कुल ऊर्जा खपत के 20 प्रतिशत का उपभोग करता है। इस वजह से स्वस्थ आहार, बच्चों में स्मरण शक्ति बढ़ाने का एक एक महत्वपूर्ण तरीका है।
बच्चों की दिमाग़ी विकास के लिए पैरेंट को अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से निभानी चाहिए। आज कल की कॉम्पटीशन भरी ज़िंदगी में बच्चों में भी तनाव इतना बढ़ गया है कि छोटी छोटी बातों को भी वे भूल जाते हैं, और अगर सही समय पर वो याद न आए तो परेशानियाँ बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- 13 असरदार उपाय बच्चे की स्मरण शक्ति बढ़ाने के
इसे भी पढ़ें - क्या हैं बच्चों में मानसिक तनाव के मुख्य कारण (वजहें)?
कहने का तात्पर्य यह है कि उपरोक्त को अपने बच्चे की डाइट में शामिल करना आपके बच्चे के मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभदायक है। बच्चे के खानपान पर अधिक खर्च करना ही काफी नहीं है बल्कि इससे भी अधिक आहार का संतुलित होना जरूरी है। जब आपका बच्चा एग्जाम की तैयारी कर रहा हो तो ऐसे चीजें उसके आहार में शामिल की जानी चाहिए जो उसकी स्मरण शक्ति बढ़ाने में सहायक हों। इसके लिए आप किसी डायटीशियन की सलाह भी ले सकती हैं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)