क्या आप बच्चो को केला खिल ...
अगर हम आपसे पूछे कि सर्व सुलभ यानि हर जगह उपलब्ध होने वाले किसी एक फल का नाम बताएं तो निश्चित रूप से आपका जवाब होगा केला। केले की एक और खासियत होती है कि ये मौसमी फल नहीं है बल्कि पूरे साल आसानी से मिलने वाला फल है। केला की पौष्टिकता एवं इसके गुणों से आप भलीभांति परिचित होंगे लेकिन आज हम इस ब्लॉग में आपको बताने जा रहे हैं कि आपके बच्चे के लिए केला कितना लाभदायक हो सकता है।
केला एक ऐसा फल है जिसको आप सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चा केला का प्रयोग जहां सब्जी के रूप में किया जाता है वहीं दूसरी तरफ पके हुए केले को फल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। कच्चे केले को अनेक तरीकों से आप सब्जी के रूप में सेवन कर सकते हैं। कच्चे केले का कोफ्ता और यहां तक की कच्चे केले की चटनी भी बहुत स्वादिष्ट होती है। कच्चा केला खाने से रक्त से संबंधित विकार, जलन, जख्म व कफ संबंधित समस्याओं में राहत मिलती है। पका हुआ केला दिल और आंखों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
जब आपका शिशु 6 महीने का हो जाए तो आप केले को अच्छे से मैश करके खिलाना शुरू कर सकती हैं। आपको इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि केला का सेवन करने का सबसे उचित समय क्या होता है। आयुर्वेद के मुताबिक सुबह के समय में केला खाने से बहुत लाभ मिलता है इसके अलावा आप दोपहर का खाना यानि लंच के बाद भी केला खा सकती हैं। रात के समय में केला खाने से परहेज करें। [क्या है केला खिलाना शुरू करने की सही उम्र? (English)]
इसे भी पढ़ें - क्या हैं बच्चों के लिए केले के स्वादिष्ट व्यंजन?
अब जानिए बच्चों को केला खिलाने के फायदे घरेलु नुस्खे के रूप में। और पढ़ें...
कुछ परिस्थितियों में केला का सेवन करने से बचना चाहिए जैसे की बलगम की समस्या है तो केला खाने से परहेज करें। रात के समय की बजाय दिन में केला खाना ज्यादा सही होता है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)