1. क्या करें अगर बच्चा सेक्स ...

क्या करें अगर बच्चा सेक्स करते समय अचानक कमरे में आ जाए ?

All age groups

Prasoon Pankaj

3.6M बार देखा गया

4 years ago

क्या करें अगर बच्चा सेक्स करते समय अचानक कमरे में आ जाए ?

अगर मैं आपसे कहूं कि को वो कौन सा काम आप अपने बच्चे के सामने नहीं करना चाहते हैं और ये भी नहीं चाहेंगे कि जब आप इस काम को कर रहे हों तब आपका बच्चा अचानक से सामने आ जाए? शायद आप सोच में पड़ गए हों...और बहुत सोचने विचारने के बाद आपका जवाब होगा सेक्स। जी हां, आपकी तरह सभी माता-पिता के मन में ये डर बना होता है कि उनको सेक्स करते समय(What If Child Walk-in While Having Sex) में  कहीं उनका बच्चा ना देख ले। लेकिन इसके साथ ही ये भी बड़ा सवाल है कि अगर किन्हीं परिस्थितियों के वजह से बच्चा अगर अपने पैरेंट्स को सेक्स करते हुए देख ले तो फिर इसका सामना कैसे किया जाए? इस सिचुएशन को आप कैसे हैंडल करेंगे ताकि आपके बच्चे पर किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव ना पड़ जाए। [जानें - क्या हैं गर्भावस्था के दौरान सेक्स इच्छा के कंफ्यूजन और उनके जवाब?

 

More Similar Blogs

    मेरे एक करीबी मित्र हैं और हम लोग अपने सुख-दुख की बातें आपस में साझा करते रहते हैं। उनकी पहचान को जाहिर नहीं करना चाहूंगा लेकिन उनके अनुभव को जरूर बताना चाहूंगा। वीकेंड में सुबह ज्यादा देर तक सोना नौकरीपेशा लोगों के लिए सामान्य सी बात है। मेरे मित्र और उनकी पत्नी सुबह के समय में अपने अंतरंग पलों का आनंद(When Your Child come-in While Doing Sex) उठा रहे थे की इसी बीच पास के कमरे में सो रही उनकी 4 साल की बेटी अचानक जग गई और इनके कमरे में आ गई। जाहिर है कि दोनों कपल को इस बात का एहसास तक नहीं हुआ कि उनकी बेटी कमरे में प्रवेश कर चुकी है। फिर जब उनकी बेटी ने मम्मी पुकारा तब ये दोनों ही निस्तब्ध रह गए। किसी प्रकार से दोनों चादर में छुप गए और फिर उन्होंने पहले अपनी बेटी को कमरे में जाने को कहा और कहा कि मैं आपके पास ही आ रही हूं। इसके बाद से उनकी पत्नी को आत्मग्लानि महसूस हो रही है और वे अपनी बेटी से न जाने किस अपराधबोध को लेकर नजरें तक नहीं मिला पा रही हैं। लेकिन क्या ये उचित है? पति-पत्नी के बीच में सेक्स के लिए अपराध बोध कैसा? इसके अलावा ये जानना भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर आपका बच्चा सेक्स से संबंधित कुछ सवाल(Sex Related Questions) पूछ ले तो आपको इस पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए(How to talk to kids about sex In Hindi)। ज्यादातर लोग बच्चे के द्वारा सेक्स से संबंधित किसी प्रकार का सवाल पूछने पर सीधे डांट देते हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इसका बच्चे के ऊपर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। यहां जानें :- सेक्स से सम्बंधित सवाल पूछने पर बच्चे को डांट कर चुप कराना क्यों है ग़लत?

     

    क्या यदि अगर सेक्स करते समय में बच्चा अचानक कमरे में प्रवेश कर जाए? / What to Do When Your Kids Walk in on You Having Sex In Hindi

    अगर इस तरह की परिस्थिति का आपको सामना करना पड़ जाए तो आप परेशान ना हों बल्कि पूरी समझदारी के साथ काम करें। आज इस ब्लॉग में हम इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं... 

    • घबराएं नहीं - आपने कोई गुनाह नहीं किया है और ना ही चोरी की है। सामने आपका अपना बच्चा है ना कि कोई पुलिसवाला तो इसलिए बिल्कुल भी घबराएं नहीं। अगर अंतरंगता के इन क्षणों में अचानक से आपका बच्चा आ जाए तो एक दूसरे के पीछे छुपने का प्रयास नहीं करें। सबसे पहले एक गहरी सांस लें। फिर आहिस्ते से अपने साथी के बाजू में जाएं और ऐसा अनुभव कराएं कि जैसे आप एक दूसरे के पास सो रहे हैं। खुद को सामान्य रखते हुए अपनी तरफ चादर खींचते हुए बच्चे को गुड मॉर्निंग विश करें। इसके बाद बातचीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए कहें कि मम्मी/पापा थोडड़ा स्पेशल प्यार वाला समय बिता रहे थे। 
       
    • नजरें चुराएं नहीं बल्कि नजरें मिला कर बात करें - जब आप अपने बच्चे से बातचीत कर रहे हों तो अपनी नजरों को उनसे मिला कर बात करें और इस तरह का इम्प्रेशन ना दें मानों सेक्स कोई गंदा काम है। आप इसको प्यार के साथ जोड़ कर दिखाएं और उस भावना से समझाएं जिसे आपका बच्चा अच्छे से समझ सके।
    • क्रोध ना करें - कुछ पैरेंट्स ऐसी गलती कर जाते हैं कि वे बच्चे को तत्काल डांट कर दूसरे कमरे में जाने को कह देते हैं लेकिन हमारा सुझाव ये है कि आप अपने बच्चे पर इस परिस्थिति में क्रोधित ना हों। अगर आप अपने बच्चे पर गुस्सा करेंगे तो आपका बच्चा खुद को दोषी और शर्मिंदा महसूस कर सकता है। ऐसा भी मुमकिन है कि आपका बच्चा सेक्स को लेकर अपने मन में गलत भावना ना पाल ले। मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक कोई बच्चा भले कितना भी छोटा क्यों ना हो, यौन दृष्य कों जब वह पहली बार देखता है तो ये उसके जहन में रह जाते हैं। मनोविज्ञान की भाषा में इसको प्रारंभिक दृष्य भी कहते हैं और यह आपके बच्चे के विचार को आगे आकार देने में महत्वपूर्ण हो सकता है।
       
    • अपने बच्चे की उपेक्षा ना करें - आप अपने बच्चे को सीधे यह ना कह दें कि अभी तुम अपने कमरे में चले जाओ। अगर आप ऐसा कह देंगे तो आपके बच्चे के लिए यह एक  सजा के समान होगा और बच्चे के मन में डर पैदा हो सकता है। इसके बदले में आप कुछ ऐसा कह सकते हैं कि क्या तुम ये देख कर बता सकते हो कि दूध या अखबार आज आया है या नहीं?
       
    • प्रश्नों का सही तरह से जवाब दें - ये भी मानकर चलें कि आपका बच्चा कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछ सकता है जिनका जवाब देने में आप असहज महसूस करती हों। लेकिन अगर बच्चे ने सवाल पूछ दिया है तो इसे टालिए नहीं बल्कि जवाब देने का हर संभव प्रयास करें। मैं ये मानता हूं कि आप कुछ चिंतित या शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे लेकिन आप बच्चे को डांटिए नहीं और उसको सवाल पूछने दे। अगर आपको उनके सवालों का त्वरित जवाब देना नहीं आ रहा हो तब आप उनसे थोड़ा समय मांग लें और ये कह दें कि मैं सोच विचारकर आपके सवाल का जवाब दूंगा।

     

    अगर आपका बच्चा बेहद निजी क्षणों में आपके सामने आते हैं तो आप शांत रहें और ढृढ़ता के संग इसका सामना करें। ऐसा कुछ ना करें जिससे बच्चे के मन में जटिल स्थिति पैदा हो जाए। इसके साथ ही आप अपने बच्चे को बेडरूम में प्रवेश करने से पहले दस्तक देने के मैनर्स के बारे में भी सीखाना चाहिए। पैरेंट्स के बीच में निजी समय की व्याख्या करने के लिए आप कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर उनको समझा सकते हैं जैसे की बच्चों को अपने दोस्तों के साथ खेलने की आवश्यकता है। इस तरह के कई और उदाहर आप बच्चे को दे सकते हैं।

    Credit Source: hi.quora.com/profile/Sanju-Singh-11

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    Indian Family Structure - Pros & Cons

    Indian Family Structure - Pros & Cons


    All age groups
    |
    2.1M बार देखा गया
    3 Summer Veg & Non-Veg Recipes Ideas for Kids

    3 Summer Veg & Non-Veg Recipes Ideas for Kids


    All age groups
    |
    69.9K बार देखा गया
    How to discuss divorce with your child

    How to discuss divorce with your child


    All age groups
    |
    10.4M बार देखा गया
    What Precautions to Take If Traveling with An Allergic Child?

    What Precautions to Take If Traveling with An Allergic Child?


    All age groups
    |
    14.6K बार देखा गया
    Hearing Loss Due to Wrong Use of Earbud Headphones

    Hearing Loss Due to Wrong Use of Earbud Headphones


    All age groups
    |
    3.4M बार देखा गया