cross-icon

Parenting made easier!

यौन शोषण के बारे में ये 10 बातें, आपको अपने बच्चे को देर होने से पहले ही सिखा देनी चाहिए

7 to 11 years

Prasoon Pankaj

132.4K बार देखा गया

2 months ago

यौन शोषण के बारे में ये 10 बातें, आपको अपने बच्चे को देर होने से पहले ही सिखा देनी चाहिए

आप हर दिन बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी ख़बरें पढ़ते या देखते होंगे. बाल यौन शोषण कितनी बड़ी समस्या है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर 4 में से 1 लड़की और हर 6 में से 1 लड़के के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ होता है। बच्चों का फ़ायदा उठाने वाला व्यक्ति अक्सर कोई परिचित ही होता है और वो बच्चे को आसानी से बहला लेता है, क्योंकि बच्चे कई बार ये नहीं समझ पाते कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है। इसलिए सिर्फ़ प्यार और दुलार आपके बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए काफ़ी नहीं होता, उसे अच्छे और बुरे में फर्क़ करना सिखाना भी बेहद ज़रूरी होता है. कई पेरेंट्स को लगता है कि यौन शोषण जैसी चीज़ों के बारे में सिखाने के लिए उनका बच्चा अभी बहुत छोटा है. ऐसे बच्चों के यौन शोषण के शिकार हो जाने की सम्भावना ज़्यादा रहती है, क्योंकि समाज में मौजूद दरिन्दे उनकी इसी अज्ञानता का फ़ायदा उठा लेते हैं.
 

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

हम आज आपको ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको अपने बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए ज़रूर सिखानी चाहिए / These things must be taught to protect children from sexual abuse In Hindi

  1. बच्चे को अपनी गैर मौजूदगी में किसी भी व्यक्ति की गोद में बैठने से मना करें.
     
  2. बच्चों को अच्छे टच और बुरे टच में अंतर करना सिखाएं.
     
  3. बच्चे जब भी बाहर खेलने जायें, आपको पता होना चाहिए कि वो कौनसे खेल खेल रहे हैं और उनमें उन्हें क्या करना होता है.
     
  4. अगर वो किसी से मिलने में असहज महसूस करते हों तो उन पर उस व्यक्ति से मिलने के लिए दबाव न बनाएं, भले ही वो आपके कितने ही निकट सम्बन्धी हों.
     
  5. अगर बच्चे का किसी से बहुत अधिक लगाव हो रहा हो तो इस पर ध्यान दें.
     
  6. अगर बच्चा अचानक बहुत शांत हो जाये तो उससे धैर्य के साथ ज़रूरी सवाल पूछें.
     
  7. बच्चों के सामने सेक्स को हौवा न बनाएं, उन्हें खुद ही इसके बारे में शिक्षित करें. आप नहीं सिखायेंगे तो कोई और उन्हें ग़लत भी सिखा सकता है.
     
  8. वो किस तरह की किताबें पढ़ रहे हैं, किस तरह के प्रोग्राम टीवी पर देख रहे हैं, इसकी जानकारी रखें.
     
  9. अगर बच्चा किसी की शिकायत करता है, तो उसे गंभीरता से लें और सही कदम उठाएं.
     
  10. बच्चे को आपसे सभी बातें शेयर करने के लिए कहें, उसके दोस्त बन कर रहें, ताकि ऐसा कुछ होने पर वो आपको बताने से झिझके नहीं.
     

ये कभी मत सोचिये कि आपके बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो सकता. ये सब उन्हें देर हो जाने से पहले अनिवार्य रूप से सिखाएं.

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...