गर्भावस्था मे पानी कि कमी ...
गर्भावस्था मे पानी कि कमी से बहुत सारी परेशानियां हो सकती है। आपके बच्चे के सेहत के लिये यह अच्छा नहीं है। गर्भावस्था मे कभी कभी ऐसी स्थिति भी आती है, जिसमे पानी की मात्रा बच्चेदानी में कम हो जाती है। इसका पता हमे सोनोग्राफी से लगता है कि गर्भवती औरत में पानी की कमी है। ये कंडीशन आपके होने वाले बच्चे के लिए अच्छी नहीं होती। जब महिला गर्भवती होती है तो उनकी बच्चेदानी में एक विशेष प्रकार का द्रव्य बनता है जिसे भ्रुण अवरण द्रव कहते है। ये द्रव्य बच्चे को सुरक्षा प्रदान करता है।
बच्चेदानी में पानी की कमी से बचने के लिए इन चीज़ो की जानकारी होना बहुत आवश्यक है...
इसलिये गर्भावस्था मे भरपुर मात्रा मे पानी पिये ताकि आने वाले समस्याओ से दूर रहे। आपको यह ब्लॉग कैसा लगा? हमें अपने विचार/सुझाव कमैंट्स, लाइक्स, शेयर्स के जरिये अवश्य बताएं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)