क्या एक बच्चे के दो जैविक ...
क्या किसी बच्चे के दो जैविक पिता (Biological Father) हो सकते हैं? ये सवाल आपको अचंभित कर सकता है लेकिन फिल्म 'Bad Newz' का ट्रेलर देखने के बाद ज्यादातर लोग ये जानना चाह रहे हैं कि क्या ये सही में मुमकिन है? विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'Bad Newz' के ट्रेलर में जिस अहम विषय को उठाया गया है उसे मेडिकल विज्ञान की भाषा में Heteropaternal Superfecundation (हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन) कहते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि Heteropaternal Superfecundation क्या होता है और दुनियाभर में इस तरह के कुल कितने मामले सामने आए हैं।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको Bad Newz की कहानी के बारे में आसानी से पता चल सकता है। दरअसल इसमें दिखाया गया है कि एक लड़की जो गर्भवती है लेकिन उसे ये नहीं पता है कि वास्तव में उसके बच्चे का पिता कौन है। दो लोगों को लेकर उसके मन में कनफ्यूजन है और अपनी इस दुविधा को दूर करने के लिए उसने paternity test जैसी प्रक्रिया की मदद ली। पितृत्व परीक्षण यानि paternity test के परिणाम सामने आने के बाद फिल्म में डॉक्टर बताते हैं क यह हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन (Heteropaternal Superfecundation) का केस है। इन परिस्थितियों में एक मां और दो पिता वाला केस हो सकता है.
हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन (Heteropaternal Superfecundation) क्या होता है?
आसान भाषा में आप इसको ऐसे समझिए कि Heteropaternal का मतलब होता है कि अलग-अलग पिता और superfecundation का मतलब एक ही मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान अलग-अलग सेक्शुअल इंटरकोर्स से दो एग का फर्टिलाइजेशन होना। अगर आप इस फिल्म के ट्रेलर को देखेंगे तो डॉक्टर का किरदार निभा रहे डॉ. बवेजा इस चीज को समझाते भी हैं कि 'एक ही साइकिल में दो अलग-अलग एग फर्टिलाइज हो गए हैं, जिससे आप दोनों ही पिता हैं।'
हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन (Heteropaternal Superfecundation) कब और किन परिस्थितियों में हो सकता है?
डॉक्टरों के मुताबिक जब अंडाशय यानी ओवरीज से एक एग निकलकर एक स्पर्म से मिलता है तो सिंगल प्रेगनेंसी होती है लेकिन किसी-किसी केस में एक फर्टिलाइज्ड एग जब दो हिस्सों में बंट जाता है और इसके चलते दो बच्चे यानी जुड़वां बच्चे गर्भ में विकसित होने लगते हैं। कुछ परिस्थितियों में ऐसा भी हो सकता है कि ओवुलेशन के वक्त दो एग निकलें, जिसे हाइपरओव्यूलेशन कहते हैं मतलब एक ही महीने में ओवरीज से दो या उससे ज्यादा एग निकलना। जबकि सामान्य तौर पर एक महीने में एक ही एग निकलता है। जब एक ही महीने में दो एक दो अलग-अलग स्पर्म से मिल जाए तो दो बच्चे पैदा होते हैं। हालांकि डॉक्टरों का ये भी मानना है कि इंसानों के लिए यह बेहद दुर्लभ घटना है, लेकिन ऐसा नामुमकिन भी नहीं है। इसमें दो एग रिलीज होकर दो स्पर्म से फर्टिलाइज होते हैं लेकिन दो स्पर्म अलग-अलग पार्टनर के होते हैं जिससे यह संभव हो सकता है।
हेट्रोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन के लिए कुछ विशिष्ट परिस्थितियां:
ओव्यूलेशन में अनियमितता: डॉक्टरों के मुताबिक यदि महिला का ओव्यूलेशन चक्र अनियमित है, तो एक ही मासिक धर्म चक्र के दौरान दो अंडे निकल सकते हैं।
कुछ विशेष परिस्थितियों में पुरुषों के शुक्राणु महिला के शरीर में कई दिनों तक जीवित रह सकते हैं। यदि महिला दो अलग-अलग पुरुषों के साथ थोड़े समय के अंतराल में यौन संबंध बनाती है, तो पहले पुरुष का शुक्राणु एक अंडे को निषेचित कर सकता है, और दूसरे पुरुष का शुक्राणु दूसरे अंडे को निषेचित कर सकता है।
मेडिकल साइंस की माने तो कुछ दुर्लभ मामलों में, महिलाओं में दो योनि या विभाजित गर्भाशय हो सकता है, जिससे दो अलग-अलग पुरुषों के शुक्राणुओं के लिए एक ही समय में दो अंडों तक पहुंचना संभव हो जाता है।
हेट्रोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन के लक्षण
आमतौर पर, हेट्रोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन का कोई विशिष्ट लक्षण नहीं होता है। गर्भावस्था और प्रसव सामान्य रूप से आगे बढ़ते हैं। जुड़वाँ बच्चों के जन्म के बाद, शिशुओं की भिन्न शारीरिक विशेषताएं या त्वचा का रंग भिन्न होने पर माता-पिता को संदेह हो सकता है। अब तक मिल रही जानकारियों के मुताबिल DNA परीक्षण के माध्यम से ही इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि बच्चे के पिता अलग-अलग हैं।
कुछ समय पहले पुर्तगाल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसे मेडिकल साइंस में बहुत दुर्लभ माना जाता है। दरअसल पुर्तगाल की एक 19 साल की महिला ने दो ऐसे जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, जिनके पिता अलग-अलग हैं। जन्म के कुछ समय बाद जब एक पिता ने बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया तो दूसरे बच्चे का डीएनए उससे अलग निकला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुर्तगाल में सामने आया यह मामला दुनिया का 20वां मामला है। इससे पहले चीन में जुड़वां बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान पता चला की दोनों बच्चे की मां एक है लेकिन पिता अलग-अलग हैं। इस महिला ने भी यह स्वीकार किया कि उसके दो पुरूषों के साथ संबंध थे।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)