1. अपने बच्चे को कैसे सीखाएं ...

अपने बच्चे को कैसे सीखाएं कार मैनर्स?

1 to 3 years

Nivedita

383.6K बार देखा गया

4 months ago

अपने बच्चे को कैसे सीखाएं कार मैनर्स?

अगर आपके पास कार है और घर में छोटा बच्चा भी है, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल छोटे बच्चों में समझ नहीं होती। वह सही-गलत नहीं समझ पाते। हो सकता है कि बच्चा खेलते-कूदते कार में बैठने के चक्कर में खुद को नुकसान पहुंचा ले। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से सावधान रहें। बच्चों पर नजर रखें और उन्हें कार मैनर्स सिखाएं। आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे आखिर किन बातों के बारे में बताकर आप अपने बच्चे को कार मैनर्स सिखा सकते हैं

कार मैनर्स से जुड़ी ये जरूरी बातें बच्चे को सिखाएं / Teach These Essential Things Related To Car Manners To The Child In Hindi

More Similar Blogs

    1. खुद गेट खोलने की कोशिश न करें – बच्चा अगर 2 साल का हो गया है और बातों को समझने लगा है तो उसे समझाएं कि वह कभी भी खुद कार का गेट खोलने की कोशिश न करे। इससे उसे चोट लग सकती है।
       
    2. अकेले कभी भी कार में न बैठे – उसे ये भी बताएं कि कई बार गेट लॉक हो जाता है और ऐसी स्थिति खतरनाक हो जाती है। इसलिए उसे समझाएं कि वह कभी भी कार में अकेले बैठने की कोशिश न करे। अगर वह अकेला बैठेगा और किसी दिन फंस गया तो उसकी मदद करने के लिए अंदर कोई नहीं रहेगा।
       
    3. कोई भी बटन न दबाए –  उसे ये भी समझाएं कि वह जब कार में परिवार के साथ या किसी दूसरे के साथ बैठा हो तो कार में कोई भी बटन या कुछ अन्य चीज के साथ छेड़छाड़ न करे। यह खतरनाक हो सकता है।
       
    4. कार के शीशे या सीट पर पेन या पेंसिल न चलाए – बच्चे को ये बताना भी जरूरी है कि वह घर की तरह कार में पेन या पेंसिल इधर-उधर न चलाए। कार के शीशे व सीट पर पेन चलाने से दोनों चीजें खराब हो जाएंगी। अगर आप बच्चे को नुकसान के बारे में बताएंगे तो हो सकता है कि वह ऐसा न करे।  
       
    5. गुस्से में कुछ भी कार से बाहर न फेंके – कई बार बच्चे गुस्सा होने पर चीजों को इधर से उधर फेंकने लगते हैं। ऐसी हरकत वह कार में भी कर सकता है। ऐसे में आप उसे समझाएं कि कार में अगर बैठे हो तो अंदर से कोई भी चीज बाहर नहीं फेंकनी चाहिए। इससे अपने सामान का तो नुकसान होगा ही साथ ही रोड पर चल रहे दूसरे लोगों को भी दिक्कत हो सकती है। 
       
    6. बाहर न झांकें – बच्चे को ये बताना सबसे जरूरी है कि जब भी कार में बैठकर कहीं जा रहे हों, तो कार के अंदर से कभी भी हाथ या सिर बाहर नहीं निकालना चाहिए। यह खतरनाक हो सकता है। रोड पर दूसरी गाड़ियां भी चलती हैं। हाथ या सिर बाहर निकालने पर आप उन वाहनों की चपेट में आ सकते हैं और इससे काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में ऐसा करने से बचें।

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs