दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 ...
Nursery Schools Admission 2022-23: दिल्ली में आज से नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है। नर्सरी में नामांकने के लिए 6 साल से कम उम्र के बच्चे ही योग्य हैं। चयनित बच्चों की पहली लिस्ट 4 फरवरी, दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को और उसके बाद जगह बची रहने पर तीसरी लिस्ट 15 मार्च को जारी की जाएगी। नर्सरी में एडमिशन की तमाम प्रक्रिया 31 मार्च तक खत्म हो जाएगी।
दिल्ली के तमाम प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होने जा रेह हैं। 15 दिसंबर से दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन के लिए फ़ॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे वहीं इसके साथ ही 7 जनवरी को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है। इसके साथ ही ये भी जान लें कि 4 फरवरी को दिल्ली के सभी स्कूल एडमिशन लिस्ट को जारी कर देंगे।
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल, क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल ( 31 मार्च तक) निर्धारित किए गए हैं।
अगर आप बच्चे का पहली क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं तो बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक और 6 साल से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन फॉर्म लेने के लिए 25 रुपए शुल्क देना होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि स्कूल से प्रॉस्पेक्ट्स लेना अनिवार्य नहीं है। हां पेरेंट्स अगर चाहे तो अतिरिक्त शुल्क देकर प्रॉस्पेक्ट्स ले सकते हैं। एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है उनमें से मुख्य हैं- बच्चे का फोटो, अभिभावक का फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या बच्चे का आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो) और किसी एक पैरेंट का आधार कार्ड.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के मुताबिक 14 दिसंबर तक सभी स्कूलों को अपनी क्राइटेरिया और प्वाइंट सिस्टम को स्कूल के वेबसाइट पर अपलोड कर देना होगा।
15 दिसंबर से 7 जनवरी तक स्कूल में फॉर्म भरकर जमा किए जा सकते हैं।
21 जनवरी तक सभी स्कूल अपने बच्चों की लिस्ट अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे
28 जनवरी को प्वाइंट्स के बेसिस पर सभी स्कूल बच्चों की मार्क्स को अपडेट कर देंगे
एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 4 फरवरी को जारी की जाएगी
सीटों के खाली रह जाने पर दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी कर दी जाएगी
22 से 28 फरवरी तक एडमिशन से संबंधित मुद्दों पर पैरेंट्स स्कूल से बातचीत कर सकते हैं
31 मार्च एडमिशन की आखिरी तारीख है
1 अप्रैल से नए सत्र में क्लासेज शुरू हो जाएंगे
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)