कोरोना वैक्सीनेशन: रजिस ...
कोरोना को हराना है तो वैक्सीनेशन जरूर कराएं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी इस जंग में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोग अभी भी इस बात को लेकर भ्रम में हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए उनको किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना होगा? वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया क्या है? इस ब्लॉग में हम आपको वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड कैसे हो सकते हैं इसके बारे में तो जानकारी देंगे ही इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि वैक्सीनेशन से पहले और टीका लगवाने के बाद आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक CoWIN का कोई मोबाइल एप नहीं है। टीका लगवाने के लिए आपको cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है।.
जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है वे अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपके पास जरूर होने चाहिए।
इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1507 पर भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं।
तमाम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।
कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा और इस OTP के एंटर करने के बाद आप अपना एकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
एकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आपको अपना नाम, उम्र, जेंडर और पता से संबंधित जानकारियां भरनी पड़ेगी और अपना आईडी भी लगाना होगा।
ध्यान रहे कि 45 साल से 59 साल तक की गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को कॉमरेडिटी प्रमाण पत्र लगाना होगा।
वैक्सीन कहां और किस दिन लगेगी इसका चयन आप खुद भी कर सकते हैं।
एक ही मोबाइल नंबर से अधिकतम 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के समय में आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।
1. आधार कार्ड
2. वोटर आईडी (EPIC)
3. फोटो आईडी कार्ड
4. 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों को कॉमरेडिटी (Comorbidity) प्रमाण पत्र
5. रोजगार प्रमाण पत्र / आधिकारिक पहचान पत्र फोटो के साथ
कोरोना वैक्सीनेशन कराने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बुजुर्ग दंपतियों को सलाह दी जाती है कि वे बारी-बारी से वैक्सीनेशन जरूर करवा लें।
अगर आपको किसी दवा से एलर्जी है, तो कोरोना का टीका लेने से पहले ये बात डॉक्टर को जरूर बताएं।
टीकाकरण से पहले अच्छी तरह से खाना खाएं और भरपूर नींद अवश्य लें।
जितना संभव हो उतना आराम करने की कोशिश करनी चाहिए और किसी प्रकार की चिंता मन में ना लाएं। अपने घर में भी बच्चे के संग किसी प्रकार की नकारात्मक बातें ना करें:- कोरोना काल में बच्चे को इन 10 तरीकों से करें मोटिवेट
जिन लोगों को डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या है उनको सलाह दी जाती है कि वे इस पर नियंत्रण रखें । कैंसर रोगी और विशेष रूप से कीमोथेरेपी करा रहे लोग पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
जिन लोगों को कोविड-19 उपचार के रूप में रक्त प्लाज्मा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्राप्त हुए हैं या जो पिछले डेढ़ महीने में संक्रमित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अभी वैक्सीन ना लें।
किसी प्रकार की तात्कालिक एलर्जी की प्रतिक्रिया से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने वाले को वैक्सीन सेंटर पर कुछ देर के लिए बैठाया जाता है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। जब किसी प्रकार की समस्या नजर नहीं आती है उसके बाद ही उनको केंद्र से जाने दिया जाता है।
शरीर के जिस हिस्से पर टीका लगाया जाता है वहां कुछ देर के लिए दर्द का महसूस होना और टीके के चलते बुखार जैसा महसूस होना आम बात है और इसके चलते परेशान नहीं होएं।
कुछ व्यक्तियों को ठंड लगना व थकान महसूस होने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये समस्याएं कुछ दिन में दूर हो जाते हैं।
कोरोना का टीका लग जाने के बाद भी सलाह दी जाती है कि आप वायरस से बचाव के लिए जिन नियमों का पालन करते आ रहै हैं आगे भी उसका ध्यान रखें जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और समय पर हाथ धोते रहना। कोरोना वायरस को लेकर आप तमाम प्रकार का एहतियात जरूर बरतें व बचाव के लिए आप इन उपायों का जरूर पालन करते रहें :- कोरोना से बचाव के लिए ये 10 काम जरूर करें
ध्यान रखें कि वैक्सीन हमारे इम्यून सिस्टम को बाहरी खतरे से बचाती है। कोरोना बीमारी पैदा करने वाला वायरस अगर शरीर में पहले से मौजूद है तो वैक्सीनेशन के बाद उसको खत्म करने और शरीर में इम्यूनिटी को बनाने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है इसलिए वैक्सीनेशन के बाद भी तमाम प्रकार के एहतियातों का जरूर पालन करते रहें। खास तौर से खांसी और छींक शिष्टाचार का पालन अवश्य करें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)