1. बच्चों को नहलाने के समय म ...

बच्चों को नहलाने के समय में किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ?

0 to 1 years

Sadhna Jaiswal

162.1K बार देखा गया

2 months ago

बच्चों को नहलाने के समय में किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ?

नहाना कोई मुश्किल काम नहीं, नहाना कितना आसान लगता है ना कि बाथरूम में गए और नहा कर आ गए। लेकिन नवजात शिशु को नहलाना उतना आसान नहीं है, क्योकि नवजात बच्चे को नहलाते समय आपको बहुत सारी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है। बच्चे बहुत छोटे और नाजुक होते है और बहुत हिलते डुलते भी रहते है। बच्चो को कैसे नहलाया जाये की बच्चो को मजा आये और आपको भी अच्छा लगे क्योकि बच्चो को नहाने पर बहुत रिलेक्सेसंस मिलती है। वो रिफ्रेश फील करते है गर्मियों में बहुत लोग बच्चो को रात को भी नहलाते है जिससे की बच्चा आराम से सो सके बच्चो की साफ़ सफाई के लिए भी बच्चो का नहलाना जरुरी है, तो आईये जानते है, की आप किस तरह अपने बच्चे को नहलाये जिससे आपके नहलाने पर आपका बच्चा आनंदित फील कर सके।  

Advertisement - Continue Reading Below


बच्चे को नहलाने से पहले रखी जाने वाली सावधानियां / Precautions to Keep in Mind While Bathing Newborn in Hindi

More Similar Blogs

    नवजात बच्चे को नहलाने के समय नीचे दी गयी इन विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखें। पढ़ें..

    1. बच्चे को नहलाने से पहले सारी चीजे एक जगह पर तैयार कर लीजिये ताकि आपको इधर उधर न भागना पड़े।
       
    2. सामानो में जैसे टॉवल,फेस बॉडी मसाजर, सोप, पाउडर, डाइपर, डाइपर रेस क्रीम, बच्चे के कपडे आदि रख लीजिये।
       
    3. अब पानी तैयार कर लीजिये इस बात का खास ख्याल रखें कि पानी ठंडा या गरम नहीं होना चाहिए।
       
    4. पानी बच्चे के लिए हल्का गुनगुना होना चाहिए इससे उसकी बॉडी का तापमान ठीक रहता है।
       
    5. एक बाथटब भी तैयार रखिये आजकल बाजार में नवजात शिशु को नहलाने वाले बाथटब और उसमे एक बाथ चेयर होती है। जिसमे लेटा कर आप छोटे बच्चे को आसानी से नहला सकती है, लेकिन बाथटब न हो तो भी बच्चे को अपने बाजुओ में रखकर नहलाया जाता है।

    क्या होना चाहिए बच्चे को नहलाने का सुरक्षित तरीका ? / Safe Way of Bathing Your Newborn in hindi

    नवजात बच्चे को नहलाने के इन सुरक्षित तरीकों को अवश्य अपनायें। पढ़ें..

    1. बच्चे को छोटे से बाथटब में बाथचेयर के सहारे लिटाये और उसका सर अपने हाथो से पकडे रहे।
       
    2. बच्चे के उपर डायरेक्ट पानी मत डालिए।
       
    3. बच्चे की बॉडी और पानी के बीच में अपना हाथ जरुर रखिये।
       
    4. बच्चे को नहलाने की शुरुआत सबसे पहले पैरों से करें। 
       
    5. फिर हाथो में साबुन लगा के धीरे धीरे सर्कुलर मोशन में उसके पैरों को मलते हुए  सारा ऑयल निकाल दीजिये।
       
    6. फिर बच्चे की बॉडी पर बहुत ही सॉफ्ट हाथो से धीरे धीरे मसाज करके बच्चे की बॉडी का सारा ऑयल निकाल देंगे
       
    7. अब धीरे धीरे अपने हाथो को बीच में रखकर बच्चे के उपर पानी डालिए।  इससे बच्चे को बहुत आराम मिलता है।
       
    8. अब हलका सा बच्चे को टेढ़ा कर लीजिये और बच्चे की पीठ पर साबुन लगा लीजिये और फिर पीठ  को भी उसी तरह से वाश कर दीजिये।
       
    9. अब बच्चे के बाल और फेस को धोना है, ये बहुत ही सेंसिटिव चीज है, क्योकि इससे बच्चे के मुह में और कान में पानी जाने का डर रहता है। इसलिए हाथो में शैम्पू लेकर बच्चे के सर में मसाज करिए। और फिर सर से नीचे की तरफ पानी डालिए और सारा ऑयल हटा दीजिये।
       
    10. और ध्यान रखिये अगर गर्मियों में आप बच्चे को रोज मसाज करती है, तो बच्चे को नहलाकर सारा आयल हटा देना चाहिए।  

    नहलाने के बाद बच्चे को तैयार करना भी है अहम काम

    बच्चे को नहलाने के बाद एक टॉवल में लपेट दें।  बच्चे को हलके हलके टॉवल से सुखा लीजिये। बच्चे को तेज रब नहीं करना चाहिए। सबसे पहले मोस्चराइजर लगाना चाहिए फटाफट से बच्चे की बॉडी और फेस को मोस्चराइज कर देना चाहिए। ताकि बच्चे की बॉडी ड्राई ना हो जाये। अब पाउडर लगाकर बच्चे को डाइपर और कपडे पहना दीजिये।  कपडे पहनने के बाद बेबी बिलकुल रेडी है ।
     

    बच्चे को नहलाते समय बच्चे के साथ बातें करना

    बच्चे को नहलाते समय आप बच्चे से बातें कर सकती है या फिर बच्चे के साथ अच्छे अच्छे फेसेस बनाकर खेल सकती है या कोइ गाना बच्चे के लिए गुनगुना सकती हैं।  इससे बच्चे का धयान नहाने से हटकर आप पर जायेगा। बच्चा आपके साथ खेलेगा और नहाने को एन्जॉय करेगा ऐसा करने से आपको भी अच्छा लगेगा और बच्चे का आपके साथ नहाने का एक्सपिरीयंस और अच्छा होगा। बच्चे के हाथ में नहाते समय कोई टॉय भी दे सकती है। जिससे बच्चा नहाते समय कभी ना रोये और बच्चा नहाते समय हंसे और खुश रहे।

     

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Travelling with a Child

    Travelling with a Child


    0 to 1 years
    |
    258.4K बार देखा गया
    WHO Found Contaminated Polio Vaccine Vials in India

    WHO Found Contaminated Polio Vaccine Vials in India


    0 to 1 years
    |
    6.8M बार देखा गया