बच्चों को नहलाने के समय म ...
नहाना कोई मुश्किल काम नहीं, नहाना कितना आसान लगता है ना कि बाथरूम में गए और नहा कर आ गए। लेकिन नवजात शिशु को नहलाना उतना आसान नहीं है, क्योकि नवजात बच्चे को नहलाते समय आपको बहुत सारी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है। बच्चे बहुत छोटे और नाजुक होते है और बहुत हिलते डुलते भी रहते है। बच्चो को कैसे नहलाया जाये की बच्चो को मजा आये और आपको भी अच्छा लगे क्योकि बच्चो को नहाने पर बहुत रिलेक्सेसंस मिलती है। वो रिफ्रेश फील करते है गर्मियों में बहुत लोग बच्चो को रात को भी नहलाते है जिससे की बच्चा आराम से सो सके बच्चो की साफ़ सफाई के लिए भी बच्चो का नहलाना जरुरी है, तो आईये जानते है, की आप किस तरह अपने बच्चे को नहलाये जिससे आपके नहलाने पर आपका बच्चा आनंदित फील कर सके।
नवजात बच्चे को नहलाने के समय नीचे दी गयी इन विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखें। पढ़ें..
नवजात बच्चे को नहलाने के इन सुरक्षित तरीकों को अवश्य अपनायें। पढ़ें..
बच्चे को नहलाने के बाद एक टॉवल में लपेट दें। बच्चे को हलके हलके टॉवल से सुखा लीजिये। बच्चे को तेज रब नहीं करना चाहिए। सबसे पहले मोस्चराइजर लगाना चाहिए फटाफट से बच्चे की बॉडी और फेस को मोस्चराइज कर देना चाहिए। ताकि बच्चे की बॉडी ड्राई ना हो जाये। अब पाउडर लगाकर बच्चे को डाइपर और कपडे पहना दीजिये। कपडे पहनने के बाद बेबी बिलकुल रेडी है ।
बच्चे को नहलाते समय आप बच्चे से बातें कर सकती है या फिर बच्चे के साथ अच्छे अच्छे फेसेस बनाकर खेल सकती है या कोइ गाना बच्चे के लिए गुनगुना सकती हैं। इससे बच्चे का धयान नहाने से हटकर आप पर जायेगा। बच्चा आपके साथ खेलेगा और नहाने को एन्जॉय करेगा ऐसा करने से आपको भी अच्छा लगेगा और बच्चे का आपके साथ नहाने का एक्सपिरीयंस और अच्छा होगा। बच्चे के हाथ में नहाते समय कोई टॉय भी दे सकती है। जिससे बच्चा नहाते समय कभी ना रोये और बच्चा नहाते समय हंसे और खुश रहे।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)