क्या हैं अस्थमा (Asthma) के उपचार के घरेलु उपाय और दवाईयां ?

आज भारत में करोड़ों लोग अस्थमा रोग के शिकार हैं।अस्थमा का रोकथाम करने के लिए रोगी व्यक्ति को दिए जानेवाले उपचार की जानकारी और महत्व पता होना जरुरी होता हैं। अस्थमा (Asthma) / दमा यह एक allergic रोग है जिसका समय पर उपचार (treatment) न करने पर रोगी व्यक्ति की हालत गंभीर हो सकती हैं। अस्थमा का रोकथाम करने के लिए रोगी व्यक्ति को दिए जानेवाले उपचार की जानकारी और महत्व पता होना जरुरी होता हैं।
क्या है अस्थमा का घरेलु उपचार
अस्थमा में योग उपचार/ Yoga in Asthma
- योग : नियमित योग करने से अस्थमा के रोगियों को लाभ होता हैं।
- अस्थमा से पीड़ित व्यक्तिओं ने अपने डॉक्टर की सलाह से नियमित मत्स्यासन, सर्वांगासन, सिंहासन, योगमुद्रा और सूर्यनमस्कार योग आसन करना चाहिए।
- नियमित प्राणायाम करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता बढती है और अस्थमा में लाभ होता हैं।
- कपालभाती और उज्जयी प्राणायाम करने से अस्थमा में अधिक लाभ होता हैं।
अस्थमा के उपचार की विविध तरीके और दवाइयाँ
अस्थमा की चिकित्सा में कई प्रकार की दवाईयों का उपयोग किया जाता है। अस्थमा रोग में किये जानेवाले विविध उपचार की जानकारी निचे दी गयी हैं..
श्वसन नलिका में वायु मार्ग खोलना
- एलर्जी कारको के प्रति आपके शरीर की प्रतिक्रिया कम करना
- आपके श्वसन नलिका के वायु मार्ग की सुजन कम करना
- रक्त संकुलता कम करना
अस्थमा की चिकित्सा में उपयोग में आने वाली दवाईयों और उनके मुख्य उद्देश
१.) श्वसन नलिका में वायु मार्ग खोलना / Bronchodilators
- ब्रोंकोडायलेटर दवाईया श्वसन नलिका के आसपास की मांसपेशियों को आराम देता है, श्वसन नलिका के वायु मार्ग को चौड़ा करता है और हवा के प्रभाव में सुधार लाता है। ईन दवाईयों को आमतौर पर साँस के द्वारा लिया जाता है।
- ब्रोंकोडायलेटर का एक प्रकार बीटा एगोनिस्ट कहलाता है , यहाँ हलके और कभी कभी आनेवाले लक्षणों के बचाव दवा के रूप में दौरे को रोकता है। यह श्वसन यन्त्र के द्वारा साँस में जा सकता है या नेबूलायजर के साथ लिया जा सकता है।
- अस्थमा के नियंत्रण के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। यह अस्थमा के तीव्र हमले के दौरान इतने लाभदायक नहीं है क्योंकि ये काम शुरू करने में लम्बा समय लेते है।
२.) Steroids
- एलर्जी कारको के प्रति शरीर की प्रतिक्रया कम करने के लिए और श्वसन नलिका के वायु मार्ग की सुजन कम करने के लिए steroids दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- यह दवा मौखिक और श्वसन मार्ग दोनों तरह से उपयोग में ली जा सकती है।
- Steroids दवाईया दुधारीतलवार की तरह होती है , ईन दवाईयों को इस्तेमाल सही ढंग से ना करने पर शरीर को नुकसान भी होसकता है।अस्थमा के तीव्र हमले के समय यह दवा जीवन रक्षक सिद्ध होती है।
- ईन दवाईयों का उपयोग डॉक्टर के सलाह अनुसार ही करे !
३.) Inhalers
- इन्हालेर्सने अस्थमा के रोगियों की जिंदगी आसान बना दी है। इनके उपयोग से अस्थमा रोगियों की सामान्य दैनिक गतिविधिया करना आसान हो गया है।
- इनहेलर को मुह में लगाकर दवा को साँस द्वारा अन्दर खीचने पर दवा सीधी और तुरंत फेपड़े में श्वसन नलिका में पहुचती है और इस कारण इन्हालेर्सज्यादा असरदार साबित होते है।
- आमतौर परा अस्थमा में दवा मुहसे लेनेसे फेफड़े तक सिर्फ ६० % ही दवा पहुच पाती है पर इन्हालेर्स द्वारा दवा लेने पर दवा सीधी फेपड़े में पहुचने से इसकी खुराक भी कम लगती है।
- अध्ययनों से पता चला है की इन्हालेर्स को इस्तेमाल करने वाले अस्थमा के रोगी को अस्पताल में दाखील होने की कम जरुरत पड़ती है और साथ ही यह रोगी काम और स्कुल एवम कोंलेज मे नियमित रूप से उपस्थित रहते है।
इसे भी पढ़ें - अस्थमा के अस्थमा के उपचार के 7 बेहद कारगर नुस्खे
चिकित्सा संबंधी संक्षिप्त जानकारी ली है। यह लेख डॉ पारितोष त्रिवेदी जी ने लिखा हैं l स्वास्थ्य से जुडी ऐसी ही उपयोगी जानकारी सरल हिंदी भाषा में पढने के लिए आप उनके हिंदी हेल्थ वेबसाइट www.nirogikaya.com पर विजिट कर सकते हैं l
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...