क्या हैं नवजात शिशु के पेट से संबंधित समस्याओं के लक्षण ?

0 to 1 years

Supriya jaiswal

55.6K बार देखा गया

3 weeks ago

क्या हैं नवजात शिशु के पेट से संबंधित समस्याओं के लक्षण ?

अक्सर छोटे बच्चों में पेट खराब होने की समस्या बनी रहती है। कम उम्र व बताने की शक्ति न होने के कारण वे अपना दर्द व अपनी समस्या बता नहीं पाते और पैरेंट्स भी समझ नहीं पाते। अक्सर पेट खराब गैस, दस्त व पेट में कीड़े होने से भी होता है। कई बार ये दर्द अपने आप कुछ घंटों में ठीक हो जाता है, पर कई बार ये लंबे समय तक चलता है। अगर बच्चे को 24 घंटे से अधिक पेट दर्द की समस्या होती है, तो उसे फौरन डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। आज हम बताएंगे आपको बच्चे के पेट ठीक न होने के लक्षण, ताकि भविष्य में आप अपने बच्चे के इस दर्द को समझ पाएं और समय रहते उसका इलाज कर सकें। इसे भी जानें: नवजात शिशु में पीलिया (जॉन्डिस) से बचाव के उपाय

Advertisement - Continue Reading Below

 

आपके नवजात बच्चे के पेट सही न होने लक्षण / Common Infant Digestive Problems in Hindi

ये हैं आपको बच्चे के पेट ठीक न होने के लक्षण, ताकि समय रहते आप अपने बच्चे के इस दर्द को समझ पाएं और उसका इलाज कर सकें।

Advertisement - Continue Reading Below
  • पेट में दर्द – अगर बच्चे के पेट में रह-रहकर या लगातार दर्द हो रहा है, तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। जरूर पढ़ें - जानें शिशु को पेट दर्द से छुटकारा दिलाने के घरेलु नुस्खे
     
  • वजन घटना – अगर आपके बच्चे का वजन भी घट रहा है, तो इसका मतलब उसके पेट में कोई प्रॉब्लम है।
     
  • चिड़चिड़ापन – अगर बच्चा चिड़चिड़ा हो गया है, ज्यादा रोता है, तो ऐसी स्थिति में भी आपको सावधान होने की जरूरत है। इन सब लक्षणों का मतलब है कि बच्चे के पेट में दिक्कत है।
     
  • उल्टी का आभास होना – अगर बच्चे को बार-बार उल्टी का आभास हो रहा है, तो ये भी बताता है कि उसका पेट ठीक नहीं है।
     
  • पोट्टी में खून आना – अगर आपके बच्चे के पोट्टी में खून आ रहा है, तो ये बताता है कि बच्चे का पेट ठीक नहीं है।
     
  • मल द्वार पर खुजली व नींद न आना – अगर बच्चे के मल द्वार पर लगातार खुजली हो रही है, तो इसका मतलब है कि उसके पेट में कीड़ा है और पेट में दिक्कत है। खुजली की वजह से नींद न आना भी पेट खराब होने के लक्षण हैं।
  • इंटरनल ब्लीडिंग – बच्चों में इंटरनल ब्लीडिंग होने का संकेत भी पेट में खराबी होना है। इसकी वजह से बच्चे को आयरन की कमी होती है और एनीमिया जैसी दिक्कत आती है।  
     
  • दस्त होना या भूख न लगना – पेट ठीक न होने की स्थिति में बच्चे को दस्त लगता है या फिर उसे भूख नहीं लगती है।
     
  • दांत पीसना – पेट में समस्या होने की वजह से कई बार बच्चे दांत भी पीसते रहते हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसा कर रहा है, तो उसे फौरन डॉक्टर को दिखाएं।

 

इन 9 लक्षणों को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपका शिशु पेट से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहा है। इन लक्षणों का पता चलते ही आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...