नवजात शिशु का अंगड़ाई लेन ...
Only For Pro
Reviewed by expert panel
पहली बार मां बनने के सुखद एहसास के साथ-साथ अब आप पहले से भी ज्यादा चौंकन्ना हो गई होंगी खास तौर पर अपने शिशु के लिए। आपका शिशु कब और कितनी देर तक सोता है, आपका बेबी अचानक से क्यों रोने लगता है? आपका शिशु कहीं भूखा तो नहीं रह गया? क्या आपके शिशु का अच्छे से विकास हो रहा है? इस तरह के कई सारे प्रश्न आपके मन में अक्सर आते होंगे और इन्हीं सवालों की लिस्ट में एक और प्रश्न जो आपको परेशान करता होगा वो यह है कि आपका शिशु इतनी ज्यादा अंगड़ाई क्यों लेता है? तो चलिए आज इस ब्लॉग में हम आपको शिशु के अंगड़ाई लेने की वजहों और एक मां होने के नाते आपको किस तरह की सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, इन सबके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
सभी नवजात शिशु अंगड़ाई लेते हैं लेकिन ये कैसे समझा जाए कि किन परिस्थितियों में अंगड़ाई लेना सामान्य है और कब हमें सावधान हो जाना चाहिए?
नवजात शिशु के अंगड़ाई लेने का मतलब उसके पेट में गैस बनना भी हो सकता है, इसलिए आपको कुछ एहतियात भी बरतनी चाहिए।
चूंकि आपका शिशु अभी पूरी तरह से मां के दूध पर निर्भर है तो आप कुछ भी ऐसा खाने से बचें जिनसे गैस बनने की संभावना बनती हो। अपने बच्चे को नियमित अंतराल पर डॉक्टर से चेकअप करवाते रहें और हां नवजात शिशु पर किसी प्रकार के घरेलू नुस्खे या दवा का प्रयोग ना करें जब तक कि आपके डॉक्टर आपको ऐसा करने की सलाह ना दें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)