शिशु को ग्राइप वॉटर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

0 to 1 years

Anurima

466.4K बार देखा गया

6 months ago

शिशु को ग्राइप वॉटर देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

शिशु के रोने की समस्या दूर करने, दांत आने के वक्त होने वाले दर्द को दूर करने, हिचकी खत्म करने व पेट में मरोड़ मिटाने के लिए अक्स माएं बच्चों को ग्राइप वॉटर देती हैं। ग्राइप वॉटर में सोडियम बाईकार्बोनेट, अदरक, कैमोमाइल, इलायची, मुलेठी व लौंग आदि का मिश्रण होता है। इससे बच्चे की ये सभी समस्याएं खत्म भी होती हैं। पर इसके इस्तेमाल से पहले पैरेंट्स को कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए। लापरवाही बरतने पर यह बच्चे को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आज हम यहां बात करेंगे कि आखिर शिशु को ग्राइप वॉटर देने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 

Advertisement - Continue Reading Below

क्यों है नुकसानदायक ग्राइप वाटर बच्चे के लिए / Why Is harmful Gripe Water For The Child In Hindi

दरअसल पुराने समय में ग्राइप वॉटर में शराब का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब इस पर पाबंदी लगा दी गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए अब ग्राइप वॉटर में कंपनियां चीनी का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करती है। अधिक चीनी का सेवन बच्चे के आने वाले दांतों पर बुरा असर पड़ता है।
 

Advertisement - Continue Reading Below

इन बातों का रखें ध्यान
 

  1. इंग्रीडिअंट जरूर चेक करें – ग्राइप वॉटर खरीदने व देने से पहले उसके इंग्रीडिअंट को जरूर चेक करें। अगर ग्राइप वॉटर के इंग्रीडिअंट में एल्कोहल और सुक्रोज मिला है, तो इसका सेवन बच्चे को न कराएं। इसके अलावा अगर वनस्पति कार्बन यानी चारकोल भी मिला हो तो इसे लेने से परहेज करें। दरअसल इन सब चीजों से बच्चे को कब्ज की शिकायत हो सकती है।
     
  2. निर्देशों को ठीक से पढ़ें -  ग्राइप वॉटर के कई ब्रैंड बाजार में उपलब्ध हैं। इसे लेने से पहले इसके निर्देशों को जरूर पढ़ लें। निर्देशों में लिखा होता है कि किस उम्र के बच्चे को किस तरह और वॉटर की कितनी मात्रा देनी है। इस तरह के निर्देशों को पढ़कर आप सजग हो जाएंगे।
     
  3. एलर्जी का ध्यान रखें – अगर बच्चे को ग्राइप वॉटर देने के बाद से किसी तरह की एलर्जी होती है, जैसे खुजली, उल्टी, डायरिया व सूजन आदि हो तो उसे ग्राइप वॉटर देना बंद कर दें। इसके साथ ही डॉक्टर को दिखाकर जरूरी सलाह लें।
     

ग्राइप वॉटर के फायदे बच्चे के लिए / Gripe Water Facts & Benefits In Hindi

  • अगर ग्राइप वॉटर ठीक है, तो इसके सेवन से बच्चे की गैस की समस्या दूर होती है।
     
  • इसके अलावा बच्चा जन्म से लेकर 6 महीनों तक के बच्चों को यह डीहाइड्रेशन की समस्या से दूर रखता है।
     
  • जब शिशु के दांत निकलते हैं, तो उन्हें काफी दिक्कत आती है।  ग्राइप वॉटर दांत निकलने के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाता है।
     
  • इसके अलावा जब शिशु के पेट का आकार बढ़ता है, तो उसे हिचकी की दिक्कत होने लगती है। ग्राइप वॉटर देने से ये समस्या दूर हो जाती है।

 

ऊपर बताए गए उपाय जरूर आजमाएं और अपने फीडबैक कमैंट्स के जरिये बताएं।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...