शिशु को ग्राइप वॉटर देने ...
शिशु के रोने की समस्या दूर करने, दांत आने के वक्त होने वाले दर्द को दूर करने, हिचकी खत्म करने व पेट में मरोड़ मिटाने के लिए अक्स माएं बच्चों को ग्राइप वॉटर देती हैं। ग्राइप वॉटर में सोडियम बाईकार्बोनेट, अदरक, कैमोमाइल, इलायची, मुलेठी व लौंग आदि का मिश्रण होता है। इससे बच्चे की ये सभी समस्याएं खत्म भी होती हैं। पर इसके इस्तेमाल से पहले पैरेंट्स को कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए। लापरवाही बरतने पर यह बच्चे को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आज हम यहां बात करेंगे कि आखिर शिशु को ग्राइप वॉटर देने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
दरअसल पुराने समय में ग्राइप वॉटर में शराब का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब इस पर पाबंदी लगा दी गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए अब ग्राइप वॉटर में कंपनियां चीनी का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करती है। अधिक चीनी का सेवन बच्चे के आने वाले दांतों पर बुरा असर पड़ता है।
ऊपर बताए गए उपाय जरूर आजमाएं और अपने फीडबैक कमैंट्स के जरिये बताएं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)