कैसे जानें की नवजात शिशु ...
आपका शिशु काफी देर तक दूध तो पी रहा है लेकिन क्या जितना दूध उसने पिया है उससे उसकी जरूरत पूरी हो चुकी है? कैसे जानें कि आपका शिशु पर्याप्त दूध पी रहा है या नहीं? स्तनपान करते समय यह पता नहीं चल पता की बच्चे ने कितना दूध पिया है | आगे बताये गए लक्षणों को देख कर आप यह समझ सकती हैं कि आपके शिशु को उचित मात्रा में आपका दूध मिल पा रहा है नहीं।
नई माओं को इस बात की चिंता जरुर रहती है की क्या उनके बच्चे ने पर्याप्त दूध पिया है ? कही ऐसा को नहीं की बच्चे को उतना दूध मिल ही नहीं रहा हो जितना उनकी सेहत के लिए जरुरी है ? इसे भी जानें: क्या हैं नवजात शिशु में पीलिया (जॉन्डिस) के लक्षण?
एक सामान्य बच्चे को, एक दिन में छह से आठ बार पेशाब करनी चाहिए। पेशाब का रंग साफ होना चाहिए। पेशाब पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए। अगर बच्चे ने डाइपर पहन रखा हो तो डाइपर चेंज करते हुए ध्यान दें कि डाइपर भारी है या नहीं। अगर बच्चे ने कपड़े की लंगोट या नैपी पहन रखी हो तो नैपी से होती हुई पेशाब से बेडशीट गीली हो जाए। ये जानने के लिए कि बच्चे का पेशाब ठीक है या नहीं, इस बात की जांच जरूर करें कि पेशाब क्लियर होनी चाहिए, यानी उसका सफेद कपड़े पर कोई निशान नहीं पड़ना चाहिए।
इसे भी जानें: क्या हैं नवजात शिशु में पेट की समस्याओं के लक्षण?
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)