आपके बच्चे की हॉबी फिलैटली (Philately) है तो सरकार देगी छात्रवृति

क्या आपने कभी अपने बच्चे की हॉबी के बारे में जानने का प्रयास किया है। पढाई-लिखाई और खेलकूद के अलावा आपके बच्चे को भी जरूर किसी ना किसी काम को करने में बहुत मन लगता होगा और एक माता-पिता होने के नाते आपको चाहिए कि आप अपने बच्चे को इस काम के लिए उत्साहित करें। अब अगर हम आपसे ये कहें कि अब हॉबी के आधार पर भी स्कॉलरशिप दी जाती है तो शायद आप को यकीन ना हो लेकिन आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि भारत सरकार की एक योजना के तहत क्लास 6 से लेकर 9 वीं के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है बशर्ते उनकी हॉबी फिलैटली यानी डाक टिकट संग्रह करना हो ।
जानिए दीन दयाल स्पर्श योजना के बारे में / Know About Deen Dayal Sparsh Yojna In Hindi
डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने साल 2017 में दीन दयाल स्पर्श योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित देश भर के क्लास 6 से लेकर 9वीं के बच्चों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि इन छात्रों का शैक्षणिक परिणाम अच्छा हो और साथ में उन्होंने डाक टिकट संग्रह को अपनी रुचि को तौर पर चयन किया हो।
दीन दयाल स्पर्श योजना की प्रमुख बातें
- इस योजना के आधार पर सभी डाक सर्किल में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके आधार पर उन छात्रों का चयन किया जाएगा जिन्होंने डाक टिकट संग्रह को अपनी रूचि बनाया हो
- शुरुआती दौर में कुल 920 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी
- प्रत्येक डाक सर्किल में कुल 40 छात्रों का चयन किया जाएगा। क्लास 6, 7, 8 और 9 के 10-10 छात्रों का चयन किया जाएगा।
- इस योजना के तहत चयनित छात्रों को 500 रुपया प्रतिमाह यानि 6000 रुपया सालाना स्कॉलरशिप के तौर पर दी जाएगी
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को किसी स्कूल में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है इसके अलावा उस स्कूल को भी डाक टिकट संग्रह क्लब का मेंबर होना चाहिए और उस बच्चे को भी इस क्लब का सदस्य होना जरूरी है
- हालांकि किसी स्कूल में डाक टिकट संग्रह नहीं हैं तो वैसी स्थिति में अगर छात्र का खाता डाक टिकट संग्रह में मौजूद हैं तो ऐसे छात्र भी इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे
- इस योजना के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में डाक टिकट संग्रह से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे
क्या है डाक टिकट संग्रह/ What is stamps collection
- यह डाक टिकटों के संग्रह और उनके अध्ययन से संबंधित कला है
- डाक टिकटों को ढूंढना, चिन्हिंत करना, उनका प्रदर्शन करना एवं संग्रह करना
- डाक टिकट संग्रह को सभी रुचियों का राजा के नाम से भी जाना जाता है
- डाक टिकटों का भी अपना इतिहास होता है यही वजह है कि डाक टिकटों के संग्रह को शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल किया गया है। बहुत सारे डाक टिकटों से अलग-अलग समय की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक कालक्रम की भी जानकारी मिलती है।
तो देर किस बात की, अगर आपके बच्चे को भी डाक टिकटों का संग्रह करने में रुचि है तो इस काम में उसकी भरपूर मदद कीजिए। डाक विभाग एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा समय-समय पर डाक टिकटों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है। आप अपने बच्चे के साथ इस तरह की प्रदर्शनी में जरूर हिस्सा लीजिए
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...