cross-icon

Parenting made easier!

क्या हैं बच्चों में अपेंडिक्स के लक्षण ?

All age groups

Parentune Support

45.2K बार देखा गया

2 weeks ago

क्या हैं बच्चों में अपेंडिक्स के लक्षण ?

पेट में दर्द होना वैसे तो एक सामान्य समस्या है और इसके कारण भी अलग हो सकते हैं, लेकिन पेट दर्द अगर बच्चों को होता है, तो पैरेंट्स के लिए यह चिंता की बात हो जाती है। कई बच्चों के पेट दर्द की समस्या तुरंत ठीक हो जाती है, तो कुछ में यह दिक्कत 24 घंटे से अधिक भी बनी रहती है। वैसे तो बच्चों में पेट दर्द का मुख्य कारण पेट में गैस होने को माना जाता है, लेकिन इन सबके अलावा भी कई कारण हैं जिससे पेट दर्द की समस्या रहती है। यह अपेंडिक्स भी हो सकता है। अगर आपका बच्चा भी छोटा है और अक्सर बीच-बीच में पेट दर्द की समस्या से जूझता है, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। यहां हम बता रहे हैं पेट दर्द से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे को मुसीबत से बचा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या है बच्चों के पेट दर्द या पेट में मरोड़ का घरेलू उपचार ?

Advertisement - Continue Reading Below

 

क्या है अपेंडिक्स के लक्षण? / Appendix Symptoms in Hindi

यहां हम बता रहे हैं पेट दर्द से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे को मुसीबत से बचा सकते हैं। अगर बच्चे में ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं...

  • 102 डिग्री से ऊपर बुखार
  • पीठ में दर्द की समस्या
  • कम भूख लगना
  • बार बार उल्टी आना
  • दस्त या कब्ज की समस्या बने रहना
  • पेशाब करने में दिक्कत
  • इसके अलावा लगातार पेट के नीचले हिस्से में दर्द रहना
  • पेट में सूजन रहना
Advertisement - Continue Reading Below

 

कुछ ख़ास बातें अपेंडिक्स के बारें

यदि बच्चे के पेट के निचले भाग में दर्द की समस्या अक्सर रहती है या इसके अलावा इस हिस्से में सूजन और जलन होती है, तो ये अपेंडिक्स की निशानी है। आमतौर पर 10 साल से कम उम्र के बच्चों में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान करना मुश्किल होता है। ऐसे में बच्चों के केस में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है, ताकि समय पर उसका उपचार कराया जा सके। इसे भी पढ़ें - क्या हैं नवजात शिशु के बुखार के उपाय?  

 

अपेंडिक्स में ध्यान रखी जानें वाली बातें/ Must Know Thing in Appendix

दरअसल 2 साल या उससे कम उम्र के बच्चों में पेट दर्द काफी नीचे होता है और उल्टी के साथ पेट में सूजन भी हो जाती है। वहीं 1 साल से नीचे के बच्चों में अगर अपेंडिक्स होता है, तो उसे भूख नहीं लगती और वे अक्सर नींद में रहते हैं। दूसरी ओर 2 साल से बड़े बच्चों में इसका दर्द नाभि से शुरू होकर पेट के दाहिने तरफ निचले चतुर्थाश की ओर बढ़ता है। ऐसी स्थिति में लेटने के बाद भी बच्चे का पेट दर्द कम नहीं होता है। इसके अलावा बच्चे के पेट में अगर अपेंडिक्स फट जाता है, तो तेज बुखार की समस्या भी होती है।

 

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...