1. बच्चे के लिए ट्वॉय कार खर ...

बच्चे के लिए ट्वॉय कार खरीदने से पहले जान लें इन बातों को

1 to 3 years

Deepak Pratihast

292.7K बार देखा गया

4 months ago

बच्चे के लिए ट्वॉय कार खरीदने से पहले जान लें इन बातों को

बच्चों को खिलौने बहुत पसंद होते हैं। इसके बिना बचपन की कल्पना नहीं की जा सकती। अधिकतर बच्चे अपने पास नए से नया खिलौना रखना चाहता है। आजकल ट्वॉय कार का चलन तेजी से बढ़ा है। बच्चे इसकी डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। बच्चों की खुशी के लिए पैरेंट्स उन्हें ये लाकर भी देते हैं। पर आंख बंद करके कोई भी ट्वॉय कार बच्चे को लाकर देना ठीक नहीं है। कुछ कार ऐसे भी होते हैं जिनसे आपके बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपका बच्चा भी इसके लिए जिद करता है और आप भी उसे ट्वॉय कार लाकर देने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये ब्लॉग आपके लिए है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे आखिर ट्वॉय कार खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 


ट्वाय कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान / Keep these things in mind while purchasing a toy car in Hindi

More Similar Blogs

    1. उम्र के हिसाब से खरीदें -  अगर अपने बच्चे के लिए ट्वॉय कार खरीदने जा रहे हैं, तो उम्र का ध्यान जरूर रखें। ऐसा न करें कि बच्चे की उम्र 1 साल है और आप उसे 3 साल वाली कार खरीदकर ला दें। वह उसके लिए यूजलेस होगा। 
    2. मजबूत हो – अपने लाडले के लिए ट्वॉय कार खरीदते वक्त मजबूती पर भी ध्यान दें। दरअसल बच्चा खेलने के दौरान कई बार उसे पटक सकता है या कोई भारी चीज उस पर गिरा सकता है। इस स्थिति में कमजोर कार डैमेज हो जाएगी। इससे बच्चा उदास हो जाएगा। 
    3. कार की बॉडी नुकीली न हो – बच्चे के लिए अगर ट्वॉय कार लाए हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसकी बॉडी नुकली व धारदार न हो। इससे उसे मुंह, आंक व नाक में चोट लग सकती है
    4. आवाज ज्यादा न हो – अगर कार में म्यूजिकल लगा है, तो इस बात का ध्यान रखें कि वह अधिक आवाज वाला न हो। दरअसल तेज आवाज से बच्चे की सुनने की क्षमता खराब होगी।
    5. छोटे पार्ट्स न हों – ऐसी ट्वॉय कार न खरीदें जिनके छोटे-छोटे पार्ट्स हों और वह अलग हो जाते हों। दरअसल बच्चा छोटे पार्ट्स को मुंह में लेकर निगल सकता है। ऐसी स्थिति में पार्ट्स के गले में फंसने का डर रहता है। इससे बच्चा बड़ी मुसीबत में आ जाएगा। 
    6. बैट्री ऊपर न हो – बच्चे के लिए जब ट्वॉय कार ले रहे हों, तो इस बात का ध्यान रखें कि बैट्री का सेक्शन ऊपर न हो। बैट्री नीचे लगी हो। दरअसल बैट्री ऊपर होने पर बच्चा आसानी से उसे निकालकर मुंह में ले सकता है।  ऐसी स्थिति में उसकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
    7. नॉन टॉक्सिक खिलौनों से बचें – कई कार देखने में तो काफी आकर्षक होते हैं, लेकिन उनकी बॉडी पर हानिकारक रसायन लगा होता है। ये आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में कार खरीदते वक्त इस बात को चेक कर लें कि उसमें केमिकल का मिश्रण तो नहीं है।
    8. रिमोट कंट्रोल सिस्टम बेहतर हो – ट्वॉय कार चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसका रिमोट कंट्रोल सिस्टम बेहतर हो। इमरजेंसी में फौरन रिमोट कमांड काम करे। मान लीजिए बच्चा कार में बैठा और कार चल रही है, अचानक दीवार या ठोस चीज आई और आप कार रोकना चाहते हैं, लेकिन खराब रिमोट कंट्रोल की वजह से कार नहीं रुकी, तो कार डैमेज होने के साथ ही बच्चे को चोट लगने का खतरा भी रहेगा।

      

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs