cross-icon

Parenting made easier!

इन 10 बातों का रखें ख्याल बच्चों में सकारात्मक बदलाव के लिए

All age groups

Parentune Support

5.1M बार देखा गया

5 years ago

इन 10 बातों का रखें ख्याल बच्चों में सकारात्मक बदलाव के लिए

मां-बाप होने के नाते आप भी अपने बच्चे के व्यक्तित्व को ज़्यादा से ज़्यादा सकारात्मक बनाने की कोशिश करते होंगे। हर माता-पिता की कोशिश रहती है कि उनके बच्चे अच्छी बातें ही सीखें और उन्हें अपने जीवन में उतारें। बात-चीत के दौरान अगर आप उनसे ये बातें कहेंगे, तो वो सही काम करने को प्रेरित होंगे। [जानें - बच्चों को प्रोत्साहित करने के आसान और सरल तरीके]

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

बातें बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए/ Things to Keep Positivity in Your Child in Hindi 

बच्चों से बात करते हुए रखें इन बातों का ख़याल, उनके जीवन में होगा सकारात्मक बदलाव। आज हमको ऐसी 10 बातें बता रहे हैं जिनके ज़रिये आप अपने बच्चों की सकारात्मक रहने में मदद कर सकते हैं। 

  1. उनके कामों के परिणाम की जगह उनके प्रयास करने की सराहना करें. वो जो भी काम करते हैं उसे ठीक से देखें और उसकी बारीकियों के बारे में बात करते हुए उसकी सराहना करें।
  2. उन्हें महसूस कराएं कि आप उनकी छोटी-छोटी चीज़ों को नोटिस करते हैं. उनके छोटे-छोटे प्रयासों की सराहना उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
  3. उनके भाई-बहनों या दोस्तों से कभी भी उनकी तुलना न करें. उनके काम के बारे में बात करते हुए किसी और का ज़िक्र न कर के उनकी अच्छाई और सुधारने योग्य बातें बताएं।
  4. उसे श्रेय देना कभी न भूलें. अगर वो किसी काम में आपकी मदद करते हैं, तो उन्हें बताएं कि आप उनके ऐसा करने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
  5. उनके सामने खुद को उत्साहित दिखाएं. आप जिस तरह रहते हैं, आपके बच्चों पर भी उसका असर पड़ता है. उनके सामने खुश और उत्साहित रहने की कोशिश करें।
  6. उन्हें बताएं कि आपको उनकी क्षमताओं पर भरोसा है. उन पर उम्मीदों का बोझ डालने से बेहतर होता है कि आप उन्हें भरोसा दिखाएं. उन्हें बताएं कि हर परिस्थिति में आप उनके साथ खड़े रहेंगे और वो ज़िन्दगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। [जानें - बच्चों को व्यस्त रखने के 9 आसान तरीके]
  7. उन्हें सशक्त बनाएं ताकि वो अपनी मदद ख़ुद कर सकें. उन्हें छोटे-छोटे काम सिखा कर ज़्यादा से ज़्यादा आत्मनिर्भर बनाएं।
  8. उन्हें बताएं कि वो जो करते हैं उससे आपको कैसा महसूस होता है. इस तरह वो ये जानना सीखेंगे कि उनके काम दूसरे लोगों को भी प्रभावित करते हैं. उन्हें बताएं कि जब वो कुछ अच्छा करते हैं तो वो आपको भी अच्छा महसूस करवाते हैं।
  9. अगर आप उन्हें कोई काम करने से रोकते हैं या मना करते हैं तो उसी वक़्त उन्हें ये भी बताएं कि आप उन्हें क्यों रोक रहे हैं. उन्हें समझाएं कि वो काम करते रहने से क्या नुकसान हो सकता है।
  10. उन्हें अपनी भावनाओं को शब्द देना सिखाएं. उन्हें समझाएं कि वो जो भी महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों के ज़रिये कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं. भावनाएं साझा करना सीखने पर वो बेहतर महसूस करेंगे और नकारात्मकता उन पर हावी नहीं हो पायेगी।

बात करने के अंदाज़ में ये छोटे-छोटे बदलाव लाकर आप अपने बच्चों में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...