1. आलिया-रणबीर के लिए GOOD N ...

आलिया-रणबीर के लिए GOOD NEWS ! पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान रखें

Pregnancy

Prasoon Pankaj

2.8M बार देखा गया

3 years ago

आलिया-रणबीर के लिए GOOD NEWS ! पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान रखें
जन्म- डिलीवरी

पहली बार पेरेंट्स बनने का सुखद समाचार सबको रोमांचित कर देने वाला होता है। इस शुभ समाचार का इंतजार सभी पेरेंट्स को रहता है, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जैसे ही GOOD NEWS अपने फैंस के साथ शेयर किया उसके बाद से ही बधाई का तांता लग चुका है। जी हां, बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी में से एक रणबीर और आलिया बहुत जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद आलिया भट्ट ने की है Alia Bhatt Announces Pregnancy। आलिया भट्ट ने हॉस्पीटल से अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर शेयर की है, अल्ट्रासाउंड की स्क्रीन पर दिल का एक इमोजी पोस्ट किया है।  

Advertisement - Continue Reading Below

आलिया भट्ट के पोस्ट करने के बाद से सब दे रहे हैं बधाई

More Similar Blogs

    आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारा बच्चा, जल्द ही आ रहा है। जाहिर है, रणबीर और आलिया के फैंस इस अच्छी खबर को सुनकर बेहद खुश हो गए हैं। कमेंट्स और लाइक्स की बौछार हो रही है। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने भी प्रतिक्रिया जाहिर किया है। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी कमेंट किया। आलिया की मां और रणबीर कपूर की साह सोनी राजदान ने कमेंट किया है कि मुबारक हो मम्मी और पापा लॉइन। हम आपको बता दें कि रणबीर और आलिया शादी के बंधन में 14 अप्रैल को बंधे थे और ढाई महीने बाद ही आलिया के प्रेग्नेंसी की खबर अब सामने आई है। हालांकि कुछ ही दिन पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर ने क्लू देते हुए कहा भी था कि मुझे अपनी फैमिली बनानी है और उनके लिए काम करना है, पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था।

    पहली बार पेरेंट्स बनने के समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?

    मां बनना या पापा होना अपने आप में सबसे खुशी का पल होता है। पहली बार प्रेग्नेंट होने से लेकर डिलीवरी तक का समय पति-पत्नी के लिए बेहद खास होता है। 

    • प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के जीवन में अनेक प्रकार के बदलाव देखने को मिलते हैं लेकिन ये बात भी उतना ही सच है कि ये बदलाव सिर्फ महिला तक ही सीमित नहीं होते। पति की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। पत्नी का ख्याल रखना, उसकी हर जरूरतों को समय पर पूरा करना कुल मिलाकर ये वो वक्त होता है जब कपल्स का आपसी रिश्ता औऱ मजबूत बनने लगता है।
       
    • प्रेग्नेंसी के दौरान लाइफस्टाइल औऱ डेली रूटीन में भी बदलाव आ सकता है, इस तरह के बदलावों के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर लें। बेहतर तो यही होगा कि इस तरह के परिवर्तनों के लिए प्लान कर लें। होता ये है कि अगर पहले से प्लान ना किया तो कई बार कुछ छोटी मोटी चीजों को मैनेज नहीं करने की वजह से आपसी तनाव बढ़ने लगता है।
       
    • प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी की दवाइयां, रूटीन चेकअप का विशेष रूप से ध्यान रखना पति के लिए आवश्यक है। पति और पत्नी दोनों वर्किंग हैं तो कुछ औऱ चुनौतियां आ सकती है लेकिन सोच विचारकर इस तरह की परेशानियों से आप आसानी से उबर सकते हैं।
       
    • इस बात का जरूर ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी का मूड जरा सी बात पर बिगड़ जाए क्योंकि इन दिनों वे कई प्रकार के शारीरिक बदलावों के दौर से गुजर रही हैं। बेहतर होगा कि इस परिस्थिति का सामना समझदारी पूर्वक किया जाए। परिवार के संग ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताया जाए, पत्नी के पसंद का खाना बनाकर या जो पसंदीदा टाइम पास हो वो काम करके भी आप खुश रह सकते हैं।
       
    • कोविड टाइम में गर्भावस्था के दौरान और ज्यादा सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। आप अपने डॉक्टर के संपर्क में मोबाइल, व्हाट्सएप के माध्यम से भी बने रह सकते हैं। डॉक्टर से मिलने के दौरान ये जरूर तसल्ली कर दें कि उस समय में क्लीनिक पर ज्यादा पेशेंट तो नहीं है। इसके अलावा डॉक्टर से चेकअप करवाने के दौरान जाते समय में मास्क सैनिटाइजर जरूर साथ में रख लें।

    जो भी जरूरी दवाएं हों उसका स्टॉक घर में पहले से ही कर लें, इसके अलावा फल व अन्य प्रकार की खाद्य सामग्रियां भी घर में पर्याप्त रूप से रखें। पति-पत्नी घर में मनोरंजक माहौल बनाए रखें, तनाव मुक्त रहें।

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Conceiving, Healthy Pregnancy & Childcare In Early Years

    Conceiving, Healthy Pregnancy & Childcare In Early Years


    Pregnancy
    |
    2.3M बार देखा गया
    How to Get Pregnant Fast - Easy Tips To Follow

    How to Get Pregnant Fast - Easy Tips To Follow


    Pregnancy
    |
    3.3M बार देखा गया
    10 Foods to Increase Your Sperm Count

    10 Foods to Increase Your Sperm Count


    Pregnancy
    |
    2.6M बार देखा गया