मां का दूध बढ़ाते हैं ये ...
माँ का दूध, माँ और बच्चे दोनों के लिए सौभाग्य की बात होती है और अगर सेहत की दृष्टी से देखा जाये तो भी स्तनपान माँ और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद होता है। माँ के दूध से बच्चे का इम्मुनो सिस्टम तो मजबूत होता ही है साथ में इससे डिलीवरी के बाद माँ के वजन को भी कम करने में मदद मिलती है। छ: महीने तक माँ का दूध बच्चे के लिए बहुत जरुरी होता है। शिशु के जन्म के बाद छ: महीने तक भोजन का एक ही साधन होता है वो है माँ का दूध। लेकिन कभी-कभी हार्मोन्स की कमी, पोषक तत्वों की कमी या गर्भनिरोधक गोलियों के लम्बे समय तक सेवन करने से माँ के दूध में कमी आ जाती है। स्तनों में दूध की कमी होने की वजह से ये चिंता का विषय बन जाता है की शिशु की बढती जरूरतों की पूर्ति के लिए शिशु को पर्याप्त मात्रा में दूध मिल पा रहा है या नहीं। लेकिन इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं। कभी-कभी हमारी नकारत्मक सोच भी हमारी सेहत पर असर डालती है। हमेशा पॉजिटिव सोचें हर शिशु अपना आहार लेकर जन्म लेता है बस आपको अपने खान-पान को बेहतर करने की जरुरत है और ये ध्यान दीजिये की अपने खान-पान में कुछ ऐसी चीजे ऐड करें जिससे स्तनों में दूध की वृद्धि हो। तो आइये आज हम जानते है ऐसे 7 उपायों के बारें में जो माँ का दूध बढ़ाते हो।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)