12वीं के छात्रों का रिजल्ट कब तक और जानिए किस फार्मूले पर दिए जाएंगे नंबर?

11 to 16 years

Prasoon Pankaj

3.9M बार देखा गया

4 years ago

12वीं के छात्रों का रिजल्ट कब तक और जानिए किस फार्मूले पर दिए जाएंगे नंबर?

कोरोना की पहली लहर के बाद से ही देश भर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। अब जबकि इस साल कोरोना की दूसरी लहर है तो इसको लेकर सबसे ज्यादा चिंतित छात्र औऱ पेरेंट्स ही थे कि परीक्षा का क्या होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में 12वीं की परीक्षा को सरकार ने रद्द करने का फैसला किया । परीक्षा रद्द होने के साथ ही अब आपके मन में ये सवाल उठ रहे होंगि कि छात्रों के परिणाम किस आधार पर तय किए जाएंगे। इसका जवाब भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगा हम आपको विस्तार से इस बारे में ब्लॉग में जानकारी दे रहे हैं।

Advertisement - Continue Reading Below

12वीं परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तय कर दिया गया फॉर्मूला

जैसा की आप जानते हैं कि इस साल कोरोना को देखते हुए CBSE ने 12वीं के परीक्षा को रद्द कर दिए गए थे। उसके बाद से ही आप सभी ये जानने को जरूर उत्सुक होंगे कि 12वीं का परिणाम किस आधार पर तय किए जाएंगे। हम आपको बता दें कि अब वो फॉर्मूला सामने आ चुका है जिसके आधार पर 12वीं के छात्रों के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। आप ये भी जान लें कि रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

  1. CBSE के मुताबिक 10वीं और 11वीं के तीन मुख्य विषयों के आधार पर 30-30 फीसदी अंक दिए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को 12वीं कक्षा के नतीजे का फॉर्मूला बता दिया है।
  2.  फॉर्मूले के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तय होगा। सीबीएसई ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12वीं की रिजल्ट में यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
  3.  सीबीएसई के मुताबिक रिजल्ट के लिए जो फॉर्मूला बनाया गया है, उसके आधार पर 31 जुलाई तक परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा
  4. इसके अलावा छात्रों के पास एक और विकल्प मौजूद रहेंगे। अगर कोई बच्चा रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है तो उनको हालात के सामान्य होने पर परीक्षा में शामिल होने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
Advertisement - Continue Reading Below

क्या है 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला

  • 10वीं से 30 फीसदी जिसमें टॉप तीन विषय, जिनमें  छात्रों को सबसे ज्यादा नंबर आए हों
  • 11वीं से 30 फीसदी अंक प्रदान किए जाएंगे, इसमें भी टॉप तीन विषय जिनमें सबसे ज्यादा अंक आए हों
  • 12वीं प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक प्रदान किए जाएंगे इसमें यूनिट टेस्ट और प्रेक्टिकल के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे
  • अब इसके बाद ICSE बोर्ड भी तय करेगा फॉर्मूला

हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान  केंद्र सरकार ने बताया था कि कोरोना के हालात को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके बाद CBSE  और आईसीएसई ने रिजल्ट को लेकर फॉर्मूला तय करने के लिए समय मांगा था। दरअसल प्रधानमंत्री की अगुवाई में बैठक में ये तय किए गए कि 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिए जाएं

कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुए। पिछले साल यानि साल 2020 में लॉकडाउन के लागू होने से पहले ही तमाम स्कूलों व कॉलेज को बंद कर दिए गए थे। इसके बाद ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दिए। 

कब होनी थी CBSE बोर्ड परीक्षाएं ?

दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है. बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलनी थी. वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित करने का एलान किया गया था. सीबीएसई की इन बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 4 मई से होनी थी. सीबीएसई द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 6 मई को दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जानी थी. 10 मई को हिंदी ,11 मई को उर्दू, 15 को विज्ञान, 20 को होम साइंस, 21 मई को गणित और 27 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जानी थी.

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...